लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने मकान बिकाऊ को पोस्टर लगाया है क्योंकि महिला का आरोप है कि पुलिस दबंगों के साथ मिलकर परेशान कर रही है। पुलिस एक के बाद एक मुकदमे दर्ज कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का पोस्टर लगाया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया है। वह बिजनौर के नटकुर में रहने पीएसी के सिपाही की पत्नी है। सिपाही की पत्नी ने अपने दरवाजे पर मकान बिकाऊ को पोस्टर चस्पा कर दिया है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ मिलकर दबंग उसको व परिवार को परेशान कर रहे है। साथ ही उसने आरोप लगाया है कि पुलिस उसे फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। दोनों ही मिलकर प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज करती जा रही है।
पुलिस एक के बाद एक दर्ज कर रही मुकदमे
जानकारी के अनुसार बिजनौर इलाके के नटकुर गांव में रामदास प्रजापति परिवार सहित रहते हैं। रामदास प्रजापति पीएसी 2वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात हैं। लेकिन वर्तमान में उनकी तैनाती सीतापुर में है। बिजनौर के नटकुर में उनकी पत्नी पुष्पा दो बेटों के साथ रहती है। यह पोस्टर शनिवार को पुष्पा ने अपने घर के बाहर लगा दिया। इस पर लिखा है कि पुलिस और अपराधियों के डर से यह मकान बिकाऊ है। पुष्पा का आरोप है कि दबंग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। स्थानीय पुलिस उनके साथ मिली है और दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज करती जा रही है।
सिपाही के परिवार को कोई नहीं कर रहा प्रताड़ित
तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक बिजनौर राजकुमार के मुताबिक रामदास का परिवार आए दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है। उन्होंने आगे बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस जाती है तो रामदास उन्हें गालियां देता है। आगे कहते है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का पोस्टर लगाया है। सिपाही के परिवार को कोई प्रताड़ित नहीं कर रहा है। राज्य में इस प्रकार के मामले पहले भी देखने को मिले है।
मुजफ्फरनगर: नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर करवाया गर्भपात
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील
योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे