
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो मानवता और इंसानियत को तार-तार करता हुआ दिखाई दे रहा है। दबंगों की बेख़ौफ़ क्रूरता को जाहिर कर दलित पर हुए जुल्मों सितम की कहानी बयां कर रहा है। आप देख सकते किस तरह एक युवक की दबंग लात घूसों की बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के तरिहा रामनगर गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला। दबंगों ने एक दलित के साथ मारपीट कर दी। दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शैलेंद्र कुमार पुत्र नंद लाल दानव ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को मनरेगा में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी ग्राम नगरिया कुशलपुर के पास 8 दिन पूर्व उसके भाई की मोपेड से रास्ते में पड़ी खेत में पानी भरने बाली प्लास्टिक की लेजम का पाइप फट गया था।
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिलाया भरोसा
इसी बात से दबंग उससे रंजिश मान रहे थे। उसी बात को लेकर आज दबंग कप्तान सिंह चौहान, मोहित चौहान ,कन्हैया सिंह चौहान, सुधीर दिक्षित आदि लोगों ने मिलकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जमीन पर उठा उठाकर पटक उसे लात घूसे मारे। मुंह पर कूद कूद कर जमकर पटाई की जिससे उसके शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप 'गोपालजी' को सुनाई गई 7 साल की सजा, 10 हजार का लगाया गया जुर्माना
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।