मामूली बात को लेकर दबंगों ने दलित युवक को दी तालिबानी सजा, लात-घूसों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मैनपुरी का बताया गया है। दबंगों के द्वारा एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है। पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई घटना की लिखित में शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच के बाद युवक को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। युवक की पिटाई मोपेड से समर्सिबल की पाइप टूट जाने की वजह बताई गई है।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो मानवता और इंसानियत को तार-तार करता हुआ दिखाई दे रहा है। दबंगों की बेख़ौफ़ क्रूरता को जाहिर कर दलित पर हुए जुल्मों सितम की कहानी बयां कर रहा है। आप देख सकते किस तरह एक युवक की दबंग लात घूसों की बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के तरिहा रामनगर गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला। दबंगों ने एक दलित के साथ मारपीट कर दी। दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शैलेंद्र कुमार पुत्र नंद लाल दानव ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को मनरेगा में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी ग्राम नगरिया कुशलपुर के पास 8 दिन पूर्व उसके भाई की मोपेड से रास्ते में पड़ी खेत में पानी भरने बाली प्लास्टिक की लेजम का पाइप फट गया था। 

Latest Videos

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिलाया भरोसा
इसी बात से दबंग उससे रंजिश मान रहे थे। उसी बात को लेकर आज दबंग कप्तान सिंह चौहान, मोहित चौहान ,कन्हैया सिंह चौहान, सुधीर दिक्षित आदि लोगों ने मिलकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जमीन पर उठा उठाकर पटक उसे लात घूसे मारे। मुंह पर कूद कूद कर जमकर पटाई की जिससे उसके शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कसी कमर, 152 केंद्रों पर 76653 परीक्षार्थी होंगे शामिल

राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप 'गोपालजी' को सुनाई गई 7 साल की सजा, 10 हजार का लगाया गया जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh