कुशीनगर(Uttar Pradesh ). देश में फैसले कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है। देश में ट्रेन,बस सब कुछ बंद है। ऐसे में रोजी-रोटी के सिलसिले में दूसरे प्रांत में गए हजारों लोग वहीं रुके हुए हैं। इसी बीच एक दिल को झकझोरने वाली खबर सामने आई है। कुशीनगर में बेहद गरीबी व तंगहाली में जीवनयापन कर रही एक महिला की मौत हो गई। उसके पति की मौत पहली ही हो चुकी है। इकलौता बेटा रोजी-रोटी के सिलसिले में प्रदेश के बाहर है। जो मां की मौत की खबर पाने के बाद भी लॉकडाउन के कारण मां की चिता को मुखाग्नि देने भी नहीं आ सका। इन सब के बीच मृतक महिला की बेटी ने बेटा बन अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा किया।