हरदोई में गन्ने के खेत में मिले शव की नहीं हो सकी पहचान, जंगली जानवरों ने किया ऐसा हाल 

यूपी के हरदोई में एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवती के शव को नोंच-नोंचकर जंगली जानवरों ने उसका बुरा हाल कर दिया है। 

हरदोई: टड़ियावां इलाके में अज्ञात युवती का गन्ने के खेत में पाया गया। खेत में मिला शव तकरीबन 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस शव को जंगली जानवरों के द्वारा खाया भी गया है। जिस युवती का शव खेत में मिला उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गरम है। कुछ लोग ऑनर किलिंग और कुछ प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जता रहे है। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया जल्द खुलासे का निर्देश
खेत में इस तरह से अज्ञात शव मिलने की सूचना एसपी, एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस को जल्द शव की पहचान कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरखना में गन्ने के खेत में यह शव पाया गया है। जंगली जानवरों ने युवती के शव को मुंह का निवाला बनाया। जिससे शव काफी वीभत्स स्थिति में दिख रहा है। आसपास से जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं कर सके हैं। हरियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है। 

Latest Videos

ऑनर किलिंग और प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
जिस गन्ने के खेत में में यह शव मिला वह गोपामऊ निवासी राशिद खान का बताया जा रहा है। वही मृत युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। इलाके में ऑनर किलिंग और प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। खेत में मिले इस शव के बाद ग्रामीण हत्या कर शव फेंकने वाले को कोसते नजर आ रहे है। ग्रामीण अपने स्तर पर भी युवती की पहचान का पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने शव की शिनाख्त करवा के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवती का गन्ने के खेत में शव मिला है। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की शिनाख्त कराके विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए है।

नहीं कम हो रही इरफान सोलंकी की मुश्किलें, सपा ने विधायक के पक्ष में शुरू किया 'सत्याग्रह'

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय