हत्या या आत्महत्या: प्रतापगढ़ में एक ही डाली से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, ग्रामीणों की बात से पुलिस हैरान

Published : Dec 27, 2022, 10:58 AM IST
हत्या या आत्महत्या: प्रतापगढ़ में एक ही डाली से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, ग्रामीणों की बात से पुलिस हैरान

सार

यूपी के प्रतापगढ़ में प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जेठवारा थाना अंतर्गत बलापुर से सामने आई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या कर शव लटकाने की भी आशंका जताई है। 

प्रतापगढ़: जनपद में प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। घटना जेठवारा थाना अंतर्गत बलापुर गांव से सामने आई। जिसके बाद मौके पर एडिशनल एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा हुआ है। टीम मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच मृतकों के परिजनों को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। 

ग्रामीण जता रहे हत्या कर शव को लटकाने की आशंका
आपको बता दें कि जेठवारा थाना अंतर्गत बलापुर में सुबह ग्रामीणों ने युवक-युवती का शव फंदे से लटकता हुआ देखा। ग्रामीण दबी जुबान प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पड़ताल में लगे हुए हैं। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल और 22 वर्षीय कल्पना पटेल के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसकी जानकारी परिजनों तक भी पहुंच गई थी। 

गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई 
शिवम प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हालांकि इसी बीच जब सुबह ग्रामीणों ने उसका शव फंदे से लटकता हुआ देखा तो वह दंग रह गए। मामले की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। पुलिस ने ही मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। प्रेमी-प्रेमिका का शव एक ही डाली से लटक रहा था। वहीं इस मामले में ग्रामीण हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही पता लग सकेगा कि दोनों की मौत कैसे हुई। वहीं इस बीच गांव में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो इसको लेकर फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मृतक युवक-युवती के परिजनों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। 

ताजनगरी में थाई मसाज के नाम पर हो रही थी जिस्मफरोशी, नए साल से पहले ठेके पर बुलाई गई थीं विदेशी युवतियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल