मैनपुरी: कब्रिस्तान में पेड़ के नीचे मिला युवक का शव, गले में बंधी बेल्ट दे रही बड़ा संकेत

Published : Sep 08, 2022, 01:49 PM IST
मैनपुरी: कब्रिस्तान में पेड़ के नीचे मिला युवक का शव, गले में बंधी बेल्ट दे रही बड़ा संकेत

सार

यूपी के मैनपुरी में कब्रिस्तान के पेड़ के नीचे युवक का शव मिला। युवक बीते दिनों अपनी ससुराल गया हुआ था, इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश बरामद की गई। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।  

मैनपुरी: बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है। यहां एक युवक का शव नवीगंज स्थित हाईवे किनारे बने कब्रिस्तान में पेड़ के नीचे पाया गया। युवक के गले में बेल्ट से फंदा पड़ा हुआ था। वहीं युवक पेड़ के सहारे बैठी अवस्था में था। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

दिल्ली जाने की बात कहकर गया था युवक
नवीगंज कोतवाली इलाके रहने वाले 28 वर्षीय शाहिद उर्फ भूरे पुत्र शराफत के परिजनों ने बताया कि शाहिद तीन सितंबर को दिल्ली जाने की बात कहकर गया हुआ था। हालांकि वह दिल्ली नहीं पहुंचा। इसके बात जानकारी लगी कि वह ससुराल में है। हालांकि इसी बीच उसका शव नवीगंज में कब्रिस्तान के पेड़ के नीचे से मिला। मृतक के भाई ने जानकारी दी कि शाहिद की शादी 2020 में कन्नौज जनपद के थाना सौरिख अंतर्गत गांव बहादुरपुर की नसरीन बेगम से हुई थी। शादी के बाद से नसरीन ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद भी होता रहता था। आठ दिन पहले ही शाहिद पत्नी को लेने गया था, जहां उसके साथ पत्नी के भाई भतीजों ने मारपीट की थी। इसी के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। 

दहेज में मिली बाइक भी ली गई थी वापस 
मृतक के भाई ने जानकारी दी कि शाहिद के निकाह में मिली बाइक को भी शादी के बाद वापस से छीन लिया गया था। आरोप है कि भाई की हत्या के बाद उसका शव वहां पर डाला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की और सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी गांव में आ गई। इस बीच मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

'पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले चलिए इनको, FIR करवाइए' प्रोजेक्ट में देरी पर भड़के झांसी डीएम रविंद्र कुमार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ayodhya Non Veg Ban: राम मंदिर के 15 KM दायरे में नॉन-वेज पर इतनी सख्ती क्यों?
Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन