
हरदोई: यूपी के हरदोई के एक युवक की हादसे में मौत हो गई। हवाई जहाज से शव लेकर आए स्वजन को एयरपोर्ट पर एक वृद्ध का शव दे दिया गया। जब परिजनों ने गांव जाकर ताबूत खोला तो वह हैरान रह गए। ताबूत पर लिखे मोबाइल पर संपर्क किया गया तो पता चला कि जिस वृद्ध का शव है वह बिहार का रहने वाला है। इस बीच घरवालों फिर से शव को लेकर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें युवक का शव मिला।
ट्रेन की चपेट में आते ही अमन की मुंबई में हुई मौत
आपको बता दें कि हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुर मतनी के अमन मुंबई में नौकरी करने के लिए बुधवार को गए थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अमन मुंबई पहुंचा और बोरीवली स्टेशन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका भाई आमिर और अन्य लोग भी वहीं पर थे और हवाई जहाज से शव लेकर वह लखनऊ में रवाना हो गए। उनके भाई शबील आदि ने जानकारी दी कि लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शनिवार को उन्हें सुबह ताबूत उन्हें सौंपा। इसके बाद वह शव को लेकर गांव पहुंचे। जैसे ही ताबूत खोला गया तो उसे देखकर सभी चौंक गए। ताबूत खोला गया तो शव किसी बुजुर्ग का निकला।
शव भेजने वाले एजेंट की गलती आ रही सामने
शबील का कहना है कि ताबूत को ध्यान से देखा गया तो उसके ऊपर शकील अंसारी, अकबरपुर, पटना बिहार लिखा हुआ था। इसी के साथ जो मोबाइल नंबर लिखा था जब उस पर संपर्क किया गया तो जानकारी लगी कि वह लोग भी लखनऊ आ रहे हैं। इसके बाद मामले को लेकर सभी लोग लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां जानकारी हुई कि अमन का शव दूसरी फ्लाइट से आया था और वह एयरपोर्ट पर रखा है। बाद में उस शव को परिजनों को दिया गया। वहीं बुजुर्ग का शव एयरपोर्ट के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद शनिवार की शाम को वह लोग अमन का सव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया। एयरपोर्ट प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि दोनों शव भेजने वाले एजेंट ने ताबूत पर गलत जानकारी भरी थी। इसी के चलते यह पूरा मामला सामने आया। वहीं देर शाम दोनों ही शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।