गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
सहजनवा थाना क्षेत्र के सिंगरोहा गांव के पहले बाग में चोरी का सामान वापस लाने गए युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। दरअसल मामला कुछ यूं है कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुईकोल निवासी ओमसत्य सिंह का 17 वर्षीय लड़का धनंजय सिंह पिछले दो सालों से सहजनवा अंतर्गत घघसरा बाजार निवासी रविंद्र सिंह के वहां रहकर पढ़ाई करता था। रिश्ते में रविंद्र सिंह इसके मामा लगा करते थे। लेकिन शुक्रवार घघसरा बाजार के एक कपड़े की दुकान में चोरी करते समय धनंजय पकड़ा गया, जहां कपड़े के मालिक ने उसे घघसरा बाजार की पुलिस चौकी पर ले गया।

मामा की बाइक से कूदकर भागा था धनंजय, बगीचे में मिली लाश
सूचना मिलने पर मामा रविंद्र सिंह जब पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें भी इस बात की खबर हुई कि धनंजय ने कपड़े की दुकान से चोरी की है। फिर उसी कपड़े को वापस लाने के लिए मामा रविंद्र सिंह धनंजय को अपनी गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहे थे, तभी अचानक थोड़ी दूर जाने के बाद धनंजय उनके गाड़ी से कूद कर भाग गया। लेकिन मामा धनंजय द्वारा बताए गए जगह पर जाकर कपड़ा वापस लाएं और दुकानदार को दे दिया। जिससे पुलिस चौकी पर मामला समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया और दुकानदार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Latest Videos

बाग में मिला शव
लेकिन तभी काफी देर होने के बाद मामा धनंजय को खोजने लगे तभी उनको सूचना मिली कि सिहोरवां  गांव के पहले बाग में किसी का शव मिला हैं। मामा जब वहां पहुंचे तो वह शव धनंजय का ही था मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की छानबीन में किशोर के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं। इसीलिए जहरीले पदार्थ खाकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सहजनवा थानेदार अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?