सीएम ऑफिस में आया पार्सल गायब, इस अफसर की भूमिका पर सवाल, जांच के आदेश

बीते साल फरवरी में सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया था। तब, दिल्ली में सीएम योगी की रैली में मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेज दिया गया था। इसका खुलासा तब हुआ था जब दिल्ली में पीएसओ को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद भी जांच के आदेश दिए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 7:33 AM IST / Updated: Jan 25 2021, 01:05 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh )।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस से ही एक पार्सल गायब हो गया है। इसमें मुख्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कोरियर कंपनी के जरिए 8 अक्टूबर 2020 को एक पार्सल लखनऊ एनेक्सी में भेजा गया था। जिसे एनेक्सी के सुरक्षाकर्मियों ने रिसीव किया था। लेकिन, पार्सल गायब हो गया था।

15 दिन में देनी है जांच रिपोर्ट 
सरकार ने गृह विभाग के विशेष सचिव के जरिए जारी हुए पत्र से डीजीपी और अपर मुख्य सचिव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत के मुताबिक यह पार्सल संवेदनशील है और उसमें कुछ संदिग्ध चीज हो सकती है। इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की गई थी। अब इस मामले में एसआईटी गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है। 

फरवरी में भी हुई थी लापरवाही
बीते साल फरवरी में सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया था। तब, दिल्ली में सीएम योगी की रैली में मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेज दिया गया था। इसका खुलासा तब हुआ था जब दिल्ली में पीएसओ को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद भी जांच के आदेश दिए गए थे।

Share this article
click me!