मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो चीनी नागरिक अरेस्ट, यूपी के नंबर से चीन में चलाते थे WhatsApp

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि "पिछले सप्ताह इसी तरह की धोखाधड़ी में गिरफ्तार 14 लोगों से पूछताछ के बाद दोनों के बारे में जनकारी मिली थी। एडीजी ने ये भी कहा कि पुलिस नियत प्रक्रिया का पालन कर रही है और अन्य काउंटर-इंटेलीजेंस को भी चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 1:47 PM IST

नोएडा (Uttar Pradesh) । यूपी एटीएस ने आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह में शामिल थे और चीनी नागरिक यूपी के नंबर से चीन में व्हाट्सएप चलाते थे। इतना ही नहीं, फर्जी कागजात के जरिए सिमकार्ड प्राप्त कर बैंक में खाता खोलकर अवैध रूप से धन का आदान-प्रदान करते थे। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

14 लोगों से पूछताछ के बाद मिली थी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि "पिछले सप्ताह इसी तरह की धोखाधड़ी में गिरफ्तार 14 लोगों से पूछताछ के बाद दोनों के बारे में जनकारी मिली थी। एडीजी ने ये भी कहा कि पुलिस नियत प्रक्रिया का पालन कर रही है और अन्य काउंटर-इंटेलीजेंस को भी चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया गया है।

Share this article
click me!