'मुझे नहीं पता कब रुकी गाड़ी' कौशांबी में भी दिल्ली जैसी घटना, कार में फंसकर 200 मीटर तक घिसटी छात्रा

यूपी के कौशांबी में दिल्ली जैसा हादसा सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मात्र के हादसा है और छात्रा को कार से घसीटा नहीं गया। 

कौशांबी: नगर कोतवाली इलाके के बाजापुर गांव के पास नए साल के दिन दिल्ली की तरह की ही घटना सामने आई थी। इस घटना पर पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि छात्रा कार में फंसकर रगड़ी नहीं बल्कि यह महज एक हादसा था। हालांकि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जिस तहरीर पर केस दर्ज किया है उसमें साफतौर पर लिखा गया है कि कार सवार बेटी की जान लेने के इरादे से उसे टक्कर मारने के बाद उसे 200 मीटर तक घसीटते रहें। 

साइकिल से वापस आने के दौरान हुआ हादसा 
देवखरपुर गांव की निवासी रन्नो देवी की बेटी कौशल्या एक कंप्यूटर संस्थान में पढ़ाती हैं। हमेशा की तरह ही वह एक जनवरी को भी साइकिल से पढ़ाई के लिए गई थीं। वहां से वापस आते वक्त बाजापुर गांव के पास एक कार ने कौशल्या की साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में कौशल्या और उसकी साइकिल कार में फंस गई। हालांकि कार सवार ने इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और दो सौ मीटर तक वह कार से ही घिसटती रहीं। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। घटना के बाद तुलसीपुर गांव के रहने वाले रामनरेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। 

Latest Videos

छात्रा के चीखने के बाद भी आरोपी ने नहीं रोकी गाड़ी
वहीं इस घटना के बाद बुधवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के हवाले से दावा किया गया कि छात्रा को कार से घसीटा नहीं गया था। यह महज एक हादसा था और इसमें कार सवार भी जख्मी हुआ है। उसे भी हिरासत में लेकर इलाज करवाया जा रहा है। बताया गया कि तहरीर में जो छात्रा को कार में फंसकर घसीटने की बात कही गई थी वह विवेचना में गलत पाई गई। वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह अकेले ही साइकिल से वापस आ रही थी। इसी बीच पीछे से कार सवार ने उसे टक्कर मार दी। छात्रा साइकिल समेत कार में फंस गई और जब उसने शोर मचाया तो भी कार सवार ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद वह बेहोश हो गई। कार कब और कितनी दूरी पर रुकी इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का आरोप है कि कार सवार उनकी बेटी को मार देना चाहते थे। 

छोटी सी बात पर सौरभ को मिली थी दर्दनाक मौत, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका, पोस्टमार्टम में कांप गए डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara