सार
यूपी के कानपुर में सौरभ की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों ने सौरभ के हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा ही तालाब में फेंक दिया था।
कानपुर: ग्वालटोली के रामपुर लुधवाखेड़ा के रहने वाले किसान बबलू निषाद के 14 वर्षीय पुत्र सौरभ की हत्या को लेकर अहम खुलासा हुआ है। सौरभ की हत्या पीट-पीटकर नहीं बल्कि तालाब में फेंककर की गई थी। उसके हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा ही तालाब में फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में कीचड़ और बालू के कण भी पाए गए हैं।
प्रेम संबंध के शक में की गई हत्या
इस घटना को लेकर पुलिस के द्वारा आरोपी पिता-पुत्र समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। घटना में पिता-पुत्र को ही मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। 7वीं कक्षा के छात्र सौरभ को लेकर पड़ोसी गांव नत्थापुरवा के रहने वाले ऊदन निषाद को शक था का उसका उनकी बेटी के साथ प्रेम संबंध है। इसी शंका चलते 28 सितंबर को ऊदन ने बेटे सोनू, पड़ोसी दीपक, साथी शंकरपुर सराय निवासी राकेश, रामपुर निवासी विजय व छोटेलाल के साथ सौरभ को दबोच लिया। उसके हाथ पैर और शरीर में ईंट बांधकर उसे तालाब में फेंक दिया गया।
पोस्टमार्टम में मिले कीचड़ और बालू के कण
परिजनों के द्वारा इस मामले में ऊदन और उसके बेटे सोनू पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने ऊदन को गिरफ्तार किया और आरोपी की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में अपडेट देते हुए बताया कि पिता-पुत्र समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इन सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। जल्द ही इन सभी पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर बिल्हौर सीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सौरभ की नाक, पेट, ट्रैकिया, गला, सांस नली और छाती में कीचड़ और बालू के कण मिले। डूबने से उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी।
बरेली: 3 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी को न्यू ईयर पर मिला हैप्पी एंडिंग का गिफ्ट