संघ प्रमुख को राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाने की मांग, अनशन पर बैठे परमहंसाचार्य महाराज

महाराज ने कहा कि रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा से हर राम भक्त प्रसन्न है। यह मंदिर भ्रष्टाचार मुक्त, पाप मुक्त भारत की स्थापना का केंद्र होगा, लेकिन जब तक संघ प्रमुख को ट्रस्ट का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, तब तक वे अनशन पर रहेंगे।

चंदौली (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले लोकसभा में अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी। अब इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष के बनेने की दौड़ शुरू हो गई। ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही है। इसके लिए अयोध्या के रामघाट स्थित तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंसाचार्य महाराज ने बिलारीडीह शिव मंदिर पर अनिश्चित कालीन अनशन की शुरूआत की है। दूसरे दिन जगतगुरु परमहंसाचार्य महाराज ने कहा कि जब तक संघ प्रमुख को ट्रस्ट का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, तब तक वे अनशन पर रहेंगे।

अनशन न तोड़ने की दी चेतावनी
महाराज ने कहा कि रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा से हर राम भक्त प्रसन्न है। यह मंदिर भ्रष्टाचार मुक्त, पाप मुक्त भारत की स्थापना का केंद्र होगा, लेकिन जब तक संघ प्रमुख को ट्रस्ट का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, तब तक वे अनशन पर रहेंगे।

Latest Videos

दोपहर मिली उन्हें ये सूचना
परमहंसाचार्य महाराज माघ माह में प्रयागराज में संगम स्नान के लिए अयोध्या से चले थे। प्रयाग के बाद वाराणसी गंगा स्नान के बाद एक दिन पहले वे बिलारीडीह शिव मंदर पर पहुंचे। दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मंजूरी दी गई है। इममें 15 सदस्य होंगे। महाराज ने इस ट्रस्ट का अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को बनाने की मांग के समर्थन में अनशन की शुरूआत कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara