प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने सर्चिंग की तो उसके घर से अवैध असलहे समेत आपत्तिजनक पोस्टर मिले है। जिनकी सूची तैयार कर पुलिस जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2022 4:12 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के अवैध मकान का रविवार यानी 12 जून को बुलडोजर चला दिया गया। जावेद पंप का दो मंजिला घर का पूरी तरह से धवस्तीकरण हो चुका है। हिंसा के मास्टरमाइंड के अवैध निर्माण पर पुलिस प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए के द्वारा धवस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान जब उसके घर की सर्चिंग की गई तो पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला है। जावेद के घर में दो अवैध असलहे, उसमें एक 12 बोर तो दूसरा 315 बोर का तमंचा है। इसके अलावा कई कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

अवैध असलहों साथ आपत्तिजनक मिले पोस्टर
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जावेद मोहम्मद के घर से अवैध असलहे और आपत्तिजनक पोस्टर मिले हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है और उसकी सूची बन रही है। तमंचो के अलावा कई कारतूस भी उसके घर से बरामद हुए हैं। इसके साथ कुछ अन्य कागज बरामद हुए हैं, जिनमें माननीय न्यायालय पर कुछ आपत्तिजनक और तल्ख टिप्पणी जावेद मोहम्मद के द्वारा की गई हैं। एसएसपी अजय कुमार के अनुसार इन सभी तथ्यों को पुलिस की जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि सबूतों के साथ अच्छी रिकवरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष सभी चीजों को पेश किया जा सके। इन सबके अलावा जावेद मोहम्मद के घर से लिटरेचर और कई किताबें मिली हैं, उसके एक-एक पन्ने की जांच की जाएगी।

Latest Videos

नाबालिगों को उकसाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस
एसएसपी अजय कुमार ने दावा किया है कि जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के आलीशान मकान पर जो कार्रवाई की गई है, यह कोई मामूली बात नहीं है। यह बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि धवस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए है। जिसे नियमानुसार धवस्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जावेद के घर से जितने भी झंडे, पोस्टर, बैनर और कागजात मिले है। उन सभी की गहराई से जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगी कि इसके पीछे की आखिर मंशा क्या थी। अजय कुमार कहते है कि कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे भी पूछताछ हो रही है और सबूत मिलते ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आगे कहते है कि पुलिस और प्रशासन का किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन जो भी क्रिमिनल माइंड सेट का होगा और जो भी छोटे-2 नाबालिग बच्चों को उकसाने में शामिल होगा, उन सभी को पुलिस किसी हालत में नहीं छोड़ेगी।

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी हुए बर्खास्त, भर्ती करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज

बलरामपुर: अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म कर की हत्या, मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, इस दिन तक लागू हुई धारा 144

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर बुलडोजर कार्रवाई पर AMU छात्रों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल