Viral Video देख किया शादी से इंकार, पंचायत ने पीपल के पत्तों की बनाई जयमाला,प्रेमी से ही कराई शादी

Published : May 26, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : May 26, 2020, 05:00 PM IST
Viral Video देख किया शादी से इंकार, पंचायत ने पीपल के पत्तों की बनाई जयमाला,प्रेमी से ही कराई शादी

सार

वीडियो देखने के बाद जिस युवक से किशोरी का रिश्ता तय हुआ था, उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे हंगामा खड़ा हो गया।  गांव में पूरे मामले को लेकर पंचायत बैठी। किशोरी, उसके प्रेमी व जिस युवक से रिश्ता तय हुआ था, तीनों पक्षों को बुलाया गया। 

बरेली (Uttar Pradesh) । प्रेमी के साथ किशोरी का वायरल वीडियो देख होने वाले पति ने रिश्ते से इंकार कर दिया। वहीं, बात खुलने पर प्रेमी भी शादी से किनारा करने लगा तो गांव में पंचायत बुलाई गई। लोगों ने पीपल के पत्तों की माला बनाई और प्रेमी और किशोरी के हाथों में थमा दी। फिर जयमाला की तरह एक-दूसरे के गले में डलवा दी गई। इसके बाद किशोरी को प्रेमी के साथ घर भेज दिया गया। वहीं, पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। यह घटना सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

यह है पूरा मामला
किशोरी का गांव के ही किशोर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसकी खबर नहीं थी। कुछ दिन पहले घरवालों ने किशोरी की गांव के ही एक अन्य युवक से शादी तय कर दी। जून माह में बारात आनी थी। रविवार शाम प्रेमी युगल एकसाथ गांव के पास रामगंगा किनारे बैठकर बातें कर रहे थे। तभी, गांव के कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। पूरे गांव में उसे वायरल कर दिया। 

वीडियो देख तोड़ दिया होने वाले पति ने रिश्ता
वीडियो देखने के बाद जिस युवक से किशोरी का रिश्ता तय हुआ था, उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे हंगामा खड़ा हो गया। सोमवार को गांव में पूरे मामले को लेकर पंचायत बैठी। किशोरी, उसके प्रेमी व जिस युवक से रिश्ता तय हुआ था, तीनों पक्षों को बुलाया गया। 

इस तरह प्रेमी से हुई शादी
पंचायत में नाबालिग प्रेमी शादी को तैयार नहीं हुआ। इस पर किशोरी व उसके पिता थाना जाने लगे। प्रधान व अन्य लोगों ने समझाकर उन्हें शांत कराया। कार्रवाई के डर से नाबालिग प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी। देर शाम लोगों ने पीपल के पत्तों की माला बनाई और उनके हाथों में थमा दी। फिर जयमाला की तरह एक-दूसरे के गले में डलवा दी गई। इसके बाद किशोरी को प्रेमी के साथ घर भेज दिया गया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video