देवरिया: नाबालिग की हत्या से नाराज परिजनों ने दाह संस्कार से किया इंकार, पुलिस से भी हुई नोंकझोंक

यूपी के देवरिया जिले में नाबालिग की हत्या होने से नाराज परिजनों ने दाह संस्कार से मना कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों से काफी देरतक नोंकझोंक हुई लेकिन पुलिस के समझाने के बाद स्वजन शांत हुए और बेटे का अंतिम संस्कार किया।

रजत भट्ट
देवरिया:
उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुआवा बजराटार गांव के एक नाबालिग किशोर की हत्या से नाराज परिजनों ने उसका शव दरवाजे पर कर दाह संस्कार 
से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक नाबालिग का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। इन सबके बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत प्रयास किया। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। वहीं सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। उनके समझाने बुझाने पर किसी तरह परिजन राजी हुए साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जांच की भी बात उन्होंने कहीं है।

गांव के एक व्यवसाई पर ही, लगाया जा रहा है हत्या का आरोप
दरअसल जानकारी के अनुसार तरकुलावा थाना क्षेत्र के महुआवा बजराटार गांव निवासी कैलाश प्रजापति का 15 वर्षीय पुत्र शुभम प्रजापति अपने गांव के किसी व्यवसाई के साथ शुक्रवार की सुबह कसया गया था। इसी बीच व्यवसाई ने शुभम के परिजनों को फोन कर बताया कि शुभम को एक दुर्घटना में कुछ चोटें आई हैं। जिसका इलाज सीएचसी कसया में हो रहा है। इस पर जब परिजन यहा सीएचसी पहुंचे तो पता चला वहां कोई नहीं हैं। इसके बाद जब परिजनों ने व्यवसाई को फोन किया तो व्यवसाई कभी चौरी चौरा तो फिर कभी कहीं और का लोकेशन बता रहा था।

Latest Videos

युवक की मृत्यु की सूचना जिला अस्पताल ने परिजनों को दी
वहीं शुक्रवार की शाम में देवरिया जिला अस्पताल से शुभम के परिजनों को फोन कर शुभम के मृत्यु की सूचना दी जाती है। जब शुभम के परिजन वहां पहुंचे तो पता चला व्यवसाई वहां से भी फरार था। वहीं मृतक शुभम की मां ज्ञान्ती देवी ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर पुत्र की हत्या का आरोप व्यवसायी पर लगाया है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने मुंडेरा बाबू चौराहे पर पहुंचकर जब रास्ता जाम किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको वहां से हटाने की कोशिश की जिसमें ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को अपने दरवाजे पर रखकर दाह संस्कार से मना किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर श्रेयस त्रिपाठी  के निर्देश के बाद तरकुलवा पुलिस ने व्यवसाई विनय उर्फ मुन्ना, पुत्र बिहारी के खिलाफ हत्या और गलत सूचना देने का मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद नाबालिग शुभम के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

मेट्रो में बर्थडे मनाने पहुंचे यूट्यूबर गौरव तनेजा को मिली जमानत, गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर हुए थे ट्रेंड

'तुम्हारी मां गिर गई और खून बह रहा है' कहकर किशोरी को बाहर ले गया आरोपी, असलहे दिखाकर बनाया हैवानियत का शिकार

घर के सामने थूकने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, विवाद के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता