
फतेहपुर: यूपी में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रिश्तों की बली चढ़ाते हुए आरोपी जेवर ने अपनी भाभी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को अपनी भाभी के चरित्र पर शक था जिसके चलने उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
भाभी के चरित्र पर था शक
मिली जानकारी के मुताबिक यहां विधवा भाभी के चरित्र पर शक के चलते देवर ने उसकी कथित तौर पर फावड़े से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि पुलिस आरोपी देवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
नहाते समय काटा गला
घटना असोथर थाना क्षेत्र के केवटरा मजरे सातो गांव की है। मृतका रानी देवी के पति की पांच साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थी। आरोप है कि महिला का शराबी किस्म का देवर बलराम उसपर बुरी नजर रखता था और उसके चरित्र पर शक भी किया करता था। मिली जानकारी के मुताबिक, जब महिला धान लगाकर वापस घर आई और बाहर नहा रही थी कि तभी देवर ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना जैस ही ग्रामीणों को मिली, वे आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
सीओ वीर सिंह ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के केवटरा गांव के बलराम नाम के व्यक्ति ने अपनी भाभी रानी देवी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी है। मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी में अनोखा बवाल: मामूली सी बात पर बारातघर बना अखाड़ा, दूल्हे पर भी चले लात-घूसे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।