शादी में अनोखा बवाल: मामूली सी बात पर बारातघर बना अखाड़ा, दूल्हे पर भी चले लात-घूसे

Published : Jul 10, 2022, 04:20 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 08:06 PM IST
शादी में अनोखा बवाल: मामूली सी बात पर बारातघर बना अखाड़ा, दूल्हे पर भी चले लात-घूसे

सार

शादी-समारोह में अक्सर वाद-वाद हो ही जाती है। कुछ जगहों पर मामले को जैसे-तैसे शांत करा दिया जाता है। छोटी-छोटी बातों पर भी कई बार नौबत मारपीट तक जा पहुंचती है। कुछ इसी तरह का मामला यूपी के पीलीभीत जिले से सामान आया है। यहां जयमाल के बाद जनरेटर बंद होने पर एक बारात अखाड़ा बन गया। 

पीलीभीत: यूपी में शादी समारोह में अगसर हंगामा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार बारातघर को ही अखाड़ा बना दिया गया। इसमे दुल्हे की भी जमकर पिटाई हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया औऱ मामला थाने पहुंच गया। बवाल के पीछे का कारण हैरान कर देने वाला है। दरअसल जयमाल के बाद जनरेटर बंद हो गया जिसकी वजह से दोनों पक्षों मे कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। 

दूल्हे को भी पड़ी मार
शादी-समारोह में अक्सर वाद-वाद हो ही जाती है। कुछ जगहों पर मामले को जैसे-तैसे शांत करा दिया जाता है। छोटी-छोटी बातों पर भी कई बार नौबत मारपीट तक जा पहुंचती है। कुछ इसी तरह का मामला यूपी के पीलीभीत जिले से सामान आया है। यहां जयमाल के बाद जनरेटर बंद होने पर एक बारात अखाड़ा बन गया। वर वधू पक्ष में जमकर लात घूंसे और लाठियां चलीं। इस दौरान दूल्हे को भी लट्ठ पड़ने की बात कही जात रही है। सात फेरों से पहले बारात घर में बवाल देखकर दुल्हन तिलमिला उठी। उसने तुरंत ऐसा फैसला सुनाया जिसने सभी को हैरान कर दिया। बात थाने तक जा पहुंची, लेकिन बात नहीं बन सकी।

यह था पूरा मामला
शाहजहांपुर के कांठ थाना क्षेत्र के गांव जोरावन के रहने वाले रविन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा से तय की। शुक्रवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक वो बारात लेकर गांव पहुंचे। स्वागत सत्कार हुआ। खाना पीना होने के बाद बाराती नाचते गाते हुए द्वारचार पर पहुंचे। यहां जयमाला की रस्म के बाद अचानक जनरेटर बंद हो गया। जिसके बाद हुई कहासुनी में मारपीट शुरू हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। हालांकि लड़की पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है। हंगामे मारपीट के बाद लड़की ने भी शादी से इंकार कर दिया। दूल्हा अपना जेवर वापस दिलाने की मांग पर अड़ा था। एसओ अचल वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। आरोपों की जांच कर रहे हैं।

यूपी का मोस्ट वीवीआईपी शहर बना सड़क हादसों का गढ़, मरने वालों के हैरान कर देने वाले आंकड़े

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का ग्रामीण रोजगार मॉडल, 94 इकाइयों से 2,586 को रोजगार
जिस घर में बसती थी गृहस्थी, वहीं हुआ कत्ल… फिरोजाबाद की रूह कंपा देने वाली कहानी