थाने में पहुंचकर नाबालिग बेटी ने खोली पिता की पोल, रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने

Published : Jul 10, 2022, 04:46 PM IST
थाने में पहुंचकर नाबालिग बेटी ने खोली पिता की पोल, रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने

सार

उत्तराखंड के रायपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी के साथ पिता दुष्कर्म करता था। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया। इस बात की जानकारी जब युवती को हुई तो वह थाने में पहुंचकर अपने ही पिता की सारी पोल खोल दी।

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ घिनौनी हरकत की फिर युवती की मदद कर रहे युवक पर भगाने का आरोप लगा दिया। हैवान बने पिता ने युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी। लेकिन जब इस बात की जानकारी नाबालिग बेटी को हुई तो वह खुद थाने में पहुंचकर पिता की करतूतों की पोल पुलिस के सामने खोली तो पुलिस भी हैरान रह गई।

युवक पर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। इसके अंतर्गत एक नाबालिग घर से बिना बताए जाने के बाद पिता ने युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा कर थाने में शिकायत कर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि चार जुलाई को एक व्यक्ति ने रायपुर थाने में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया।

पिता की हरकतों से तंग आकर घर जा रही थी युवती
वहीं मुकदमे की जानकारी जब नाबालिग को लगी तो वह स्वयं थाने पहुंच गई। थाने पहुंचकर बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें व छेड़खानी करते हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट करते हैं। अपने ही पिता की गलत हरकतों से तंग आकर वह अपने परिजनों के साथ बिहार जा रही थी। पिता अपनी हरकतों को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जिस युवक पर उसके पिता ने आरोप लगाया है कि वह उसकी मदद कर रहा था। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड: एनडीए पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू कल पहुंचेंगी देहरादून, एयरपोर्ट में होगा भव्य स्वागत

बदरीनाथ मंदिर की दीवार पर आई दरार, ASI के माध्यम से होगा धाम का रखरखाव, जानें कब शुरू होगा मरम्मत का काम

महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजदूरी देने के बहाने ले गए थे युवक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर