देवरिया: आवास दिलाने के नाम पर युवती के साथ की हैवानियत, जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Published : Jun 09, 2022, 05:45 PM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 06:49 PM IST
देवरिया: आवास दिलाने के नाम पर युवती के साथ की हैवानियत, जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सार

यूपी के देवरिया जिला (Deoria District) स्थित गौरी बाजार से एक मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक युवती को आवास दिलाने के नाम पर उसके साथ जिला पंचायत सदस्य ने हैवानियत की। वहीं, पुलिस ने युवती के तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रजत भट्ट
देवरिया:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सख्त कानून व्यवस्था (Law and order) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की जीरो टालरेंस नीति के बावजूद प्रदेश के भीतर महिलाओं से हो रहे अपराध (Crime) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के देवरिया जिला (Deoria District) स्थित गौरी बाजार से एक मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक युवती को आवास दिलाने के नाम पर उसके साथ जिला पंचायत सदस्य ने हैवानियत की। वहीं, पुलिस ने युवती के तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद करीब 11 बजे रात को युवती के घर पहुंचकर। उसे आवास दिलाने के नाम पर घर के बाहर बुलाया और गाड़ी में बैठा कर अपने गांव ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती को करीब 2 बजे रात उसके घर पहुंचाया गया
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, घटना के बाद युवती को करीब 2 बजे रात में उसके घर छोड़ा गया। युवती को छोड़ने के लिए युवती के गांव का एक लड़का आया। जिसे फोन कर जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने बुलाया था। लड़का कार लेकर आया और युवती को करीब 2 बजे रात उसके घर के सामने छोड़कर चला गया। जब तक युवती चीखती चिल्लाती, तब तक वह गाड़ी लेकर फरार हो गया।

मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन कर रहा कार्रवाई
पूरे मामले में पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, युवती के द्वारा तहरीर भी प्राप्त होते ही दुष्कर्म के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


दूसरे लड़कों से करती थी बात तो प्रेमी ने गैंगरेप के बाद कर दी हत्या, सीसीटीवी ने उठाया घटना से पर्दा

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

इटावा: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने आरोपियों के पक्ष में दिया बयान, नाराज कोर्ट ने शिकायतकर्त्ता को सुनाई सजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी