देवरिया में शोहदों के हौसले बुलंद, छेड़खानी से रोकने पर पुलिस का कर दिया ऐसा हाल

देवरिया में छेड़खानी से मना करने पर शोहदों ने पुलिसकर्मियों का पिटाई कर दी। वारदात के बाद खरवनिया पहुंची तीन थानों की पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरूकर दी है। वहीं, 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

देवरिया: पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावा करे कि अपराधों में कमी आई है लेकिन हर रोज बढ़ रहे अपराधों के मामले उनके झूठ की पोल खोल देते हैं। कई बार अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद होते हैं कि वह पुलिस से भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से सामने आया है, जहां पर छेड़खानी करने से मना करने पर शोहदे पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए। यह घटना देवरिया के लार थाना क्षेत्र के खरवनिया पुलिस चौकी क्षेत्र की है। 

प्रबंधक ने थाने में दी थी लिखित शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, एक महाविद्यालय के प्रबंधक ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ अराजकतत्व कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं पर छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसते हैं। जिससे छात्राओं का निकलना मुश्किल हो रहा है। पुलिस उन शोहदों के खिलाफ कार्यवाही कर छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करे। शिकायत मिलने के बाद खरवनिया पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रीतम सिंह गुरुवार को वह अपने हमराह कांत कुमार गौरव के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे।

Latest Videos

दबंगों ने पुलिस के साथ की मारपीट
महाविद्यालय के बाहर आठ-दस लड़के मौजूद थे। पुलिस को आता देख कुछ लड़के तो चुपचाप मौके से गायब हो गए। पुलिस को मौके पर सोहगरा निवासी अमन पुत्र धर्मेद्र बैठा मिल गया। पुलिस उससे पूछताछ करने लगी। इसी दौरान करीब 10-12 लड़के जिनमें सोहगरा और विशुनपुरा के रहने वाले संदीप चौहान, रोहित शाह, राहुल शाह, संजीव शाह, सत्यम मद्धेशिया, रोहित चौहान, गोलू चौहान, नागेंद्र चौहान, रजनीश चौहान, आकाश चौहान, इल्लू पासवान हाथ में लाठी-डंडे लेकर मौके पर जमा हो गए। कांस्टेबल प्रीतम सिंह के अनुसार, लड़के हाथ में लोहे के पंच भी पहने हुए थे। मौके पर एकत्र हुए लड़कों ने पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए मारपीट शुरूकर दी।

पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया
इस घटना को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दबंगों ने पुलिसकर्मियों को पीट-पीटकर घायल कर दिया और उनका बिल्ला नोचते हुए वर्दी फाड़ डाली। पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने पर सीओ सलेमपुर देवआनंद सलेमपुर और खुखुन्दू थाने की फोर्स के साथ चौकी पर पहुंचे। इसके बाद सलेमपुर, लार और खुखुन्दू पुलिस ने गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट और विशुनपुरा समेत अन्य गावों में आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लगभग एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा 10 अज्ञात और 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हमीरपुर में ब्वॉयफ्रेंड साथ घूमने गई युवती हैवानियत की हुई शिकार, प्रेमी के सामने लड़की को पीटकर की ऐसी हरकतें

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna