एडवांस में लगी स्वास्थ्यकर्मियों की अटेंडेंस देख भड़के डिप्टी सीएम, नोएडा से सामने आया अनोखा खेल

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अचानक ही नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस बीच स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानकर उन्होंने मरीजों से भी बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2022 8:42 AM IST

नोएडा: डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सोमवार की सुबह नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। इसी के साथ मरीजों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में स्वास्थ्यकर्मियों की एडवांस उपस्थिति दर्ज होने को देखकर वह भड़क गए। इसके बाद मामले में जांच कर प्रबंधन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

गाड़ी से उतरते ही पर्चे की लाइन में लग गए डिप्टी सीएम  
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम का काफिला सुबह तकरीबन 9.45 बजे अस्पताल परिसर पहुंचा था। जहां डिप्टी सीएम गाड़ी से उतरने के बाद सीधे पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाले के लिए लाइन में लग गए। डिप्टी सीएम के निरीक्षण से अंजान सीएमएस डॉ. विनीता अग्रवाल भी वहां पर सभी वार्डों का निरीक्षण कर रही थीं। लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी लगी की डिप्टी सीएम लाइन में लगे हैं तो वह भी वहां जा पहुंची। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वहां सफाई व्यवस्था, दवाओं और पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वह ओपीडी कक्ष में गए। जहां कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन देखकर वह भड़क गए। 

Latest Videos

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिए कई निर्देश 
मौके पर ही डिप्टी सीएम ने फिजीशियन कक्ष और स्त्री रोग ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने का उचित प्रबंध करने की बात कही गई। इसके साथ ही मरीजों की बीमारी के बारे में भी पूछा गया। इस बीच उनके द्वारा होम्योपैथी, औषधि वितरण कक्ष, कोविड हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने सीएमएस कक्ष पहुंचकर सीएल और ईएल रजिस्टर देखा तो भड़क गए। यहां पांच स्वास्थकर्मियों की उपस्थिति एडवांस में लगी हुई थी। मामले में सीएमएस को जांच के लिए कहा गया। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev