नवजात की मौत पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हुए सख्त, गोंडा CMO को दिए अहम निर्देश

गोंडा के मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप था कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारम नवजात की मौत हुई थी।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला स्थित मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोंडा सीएमओ को तलब करते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोंडा सीएमओ खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को देखें और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करें।

डिप्टी सीएम ने दिए जांच के निर्देश
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की 24 घंटे में जांच की जाए। जांच के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और लेटलतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तामीरदारों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गोंडा सीएमओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरूकर दी है। प्रसूता के भाई ने नवजात की मौत से नाराज होकर मामले की थाने में शिकायत कर दी थी। मो. हारुन की शिकायत पर धानेपुर पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

जानें क्या है पूरा मामला
धानेपुर के बछईपुर गांव निवासी सायरा बानो को शनिवार रात तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरं ने उन्हें एडमिट कर लिया था। इसके बाद देर रात तीन बजे सायरा बानो ने बेटे को जन्म दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है और उसे अलग वार्ड में ऑक्सीजन में रखना पड़ेगा। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों के सोने के बाद बच्चे पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया था। जिस कारण नवजात की मौत हो गई। क्योंकि बच्चे के चेहरे पर खरोंच के निशान थे। वहीं डॉक्टर बच्चे के मृत पैदा होने की बात कर रहे थे। 

सीएचसी अस्पताल में नवजात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया ऐसा आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh