देव दीपावली: काशी के 84 घाटों पर जगमगाएंगे 10 हजार दीप, दूर-दूर तक जाएगी बाबा के दरबार में लगे फूलों की खुशबू

वाराणसी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बीच बाबा के दरबार में लगाए गए फूलों की खुशबू दूर-दूर तक जाएगी। वहां 84 घाटों पर 10 हजार दीप जगमगाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2022 6:18 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से काशी के विकास मॉडल की ब्रांडिंग की है उसके बाद से काशी के हर उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ की नगरी में देखने को मिलती है आज काशी में देवताओं के स्वागत के लिए तैयार हो रही हैं। बनारस के 84 घाटों पर आज (7 नवंबर को) 10 हजार  दिए जलाकर काशीवासी देव दीपावली मनाएंगे। देव दीपावली को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा घाटों पर दीपों के साथ-साथ आकर्षक करने वाली रंगोली हाथों के किनारे इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। घाटों के साथ-साथ काशी के प्रमुख मंदिर चौराहे और पर्यटकों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को भी भव्य रूप दिया गया है।

भव्यतम होगी इस बार  की देव दीपावली
इस बार काशी के घाटों पर लाखों दीपों की माला पहने हुए मां गंगा का अद्भुत सिंगार होगा। देवताओं के स्वागत के लिए लाखों दीप जलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रमुख आयोजनों में यहां का भव्य लेजर शो और आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। इस बार के देव दीपावली में अमृत महोत्सव का भी झलक दिखाई देगा। जिसमें लेजर शो के माध्यम से काशी के महापुरुषों को भी याद किया जाएगा। वहीं बाबा विश्वनाथ का दरबार 80 हजार फूलों से सजाया गया है जिससे बाबा के दरबार की खुशबू दूर-दूर तक पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बदल दी है काशी की तस्वीर
जयपुर से काशी घूमने आई कीर्ति ने बताया कि बनारस पहले से काफी बदल गया। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के सांसद हुए हैं तब से काशी में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। समाचार के माध्यम से हमने देखा है कि काशी में किस तरह से विकास कार्य किए जा रहे हैं और इस बार देव दीपावली में बाबा के दरबार में दर्शन करके धन्य हो गए। बाबा के दरबार को इस तरह से सजाया गया है जैसे हम स्वर्ग में आ गए हो और इस सब का श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। वही बनारस के रहने वाले आदित्य ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन ने काफी अद्भुत व्यवस्था की है बनारस के घाटों को काफी भव्य रूप से सजाया गया है और इस बार की लेजर से काफी अलग है जिसे देखने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। बनारस के घाटों पर जब 1000000 दिए जाएंगे तो वह नजारा देखने लायक होगा वह इस बार काशी विश्वनाथ धाम गंगाद्वार जिस तरह से सजाया गया है वह  मन को प्रसन्न कर रहा है। बाबा के दरबार के फूलों की खुशबू मानव जैसे कोई स्वर्ग में आ गया हो।

काशी क्रूज से लेकर होटल सब हाउसफुल 
बनारस के 84 घाट घाटों पर दीप जलाए जाएंगे घाटों के साथ-साथ बनारस के सभी प्रमुख स्थानों पर भी दीप जलाए जाएंगे। इस उत्सव को देखने के लिए देश के साथ-साथ विदेश से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहे हैं जो दीपावली पर बनारस के होटल गेस्ट हाउस नाव बजना क्रूज सब हाउसफुल है। बनारस के इन रोजगार करने वालों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है अकाशी काया विकास मॉडल जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर रखा है वह दिखाता है कि काशी के हर उत्सव में श्रद्धालु देश और विदेश से इस उत्सव में सम्मिलित होने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 

देव दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन ने की है पुख्ता व्यवस्था
काशी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। काशी में इस बार जो दीपावली में किसी भी प्रकार का प्राइवेट ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा। उसके साथ साथ बनारस के हर एक घाटों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई देगी। आपको यह भी बता दें कि हाथों के साथ-साथ गंगा की लहरों में भी जल पुलिस एनडीआरएफ की टीम में मुस्तैद रहेंगे। जल थल के साथ-साथ नभ से भी ड्रोन के जरिए बनारस पुलिस निगरानी रखेगी।

राममंदिर तक जाने के लिए बन रहा भक्ति पथ, दुकानें जमीदोंज होते देख फफक-फफककर रो पड़े व्यापारी

Share this article
click me!