दिग्विजय सिंह ने कहा-BJP झूठों की पार्टी, मोदी ने इसरों के वैज्ञानिकों को गले लगाकर क्यों काट दी उनकी सैलिरी

Published : Sep 13, 2019, 07:06 PM IST
दिग्विजय सिंह ने कहा-BJP झूठों की पार्टी, मोदी ने इसरों के वैज्ञानिकों को गले लगाकर क्यों काट दी उनकी सैलिरी

सार

दिग्विजय ने कहा, रौंगटे खड़े होने का मुहावरा तो उस समय चला था जब इंदिरा ने पाकिस्तान के टुकड़े कर दिए थे। उस समय ये मजाक चलता था कि जब भुट्टो साहब के बाल कटते हैं तो नाई इंदिरा का नाम लेना होता था, तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं।

मथुरा (उत्तर प्रदेश). कांग्रेस के पूर्व राश्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह सिंह शुक्रवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये झूठों की पार्टी है। हाल ही में पीएम मोदी यहां आए थे और कहा था कि ओम और गाय का नाम सुनकर लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि किसके बाल खड़े हो जाते हैं। 

दिग्विजय ने कहा, रौंगटे खड़े होने का मुहावरा तो उस समय चला था जब इंदिरा ने पाकिस्तान के टुकड़े कर दिए थे। उस समय ये मजाक चलता था कि जब भुट्टो साहब के बाल कटते हैं तो नाई इंदिरा का नाम लेना होता था, तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। हमारे देश में ओम और गाय का नाम लेने से किसी को एतराज नहीं। पीएम मोदी अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के भाषण देते हैं। 

उन्होंने कहा, इसरो वैज्ञानिकों ने मिशन मंगलयान के बाद मिशन चंद्रयान एक में सफलता प्राप्त की। चंद्रयान दो में भी वो 95 फीसदी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। इसरो अच्छा काम कर रहा है। फिर भी पीएम मोदी ने उन्हें जबरन पकड़कर सांत्वना दी और बाद में वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन की कटौती क्यों कर दी? वैज्ञानिकों को तो इनाम मिलना चाहिए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा