किसकी भैंस और किसका बच्चा? थाने पहुंचे इस अनोखे मामले के बाद हैरत में अधिकारी, करवाया डीएनए टेस्ट

शामली में भैंस के बच्चे पर दो लोगों की ओर से दावा पेश किए जाने के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने इस प्रकरण में भैंस और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया है। 
 

पंकज कुमार
शामली:
जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के अहमदगढ़ गांव से भैंस का बच्चा चोरी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने शामली और सहारनपुर में भैसे और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की आदेश दिए हैं। जिसमें जानवरों के डॉक्टर की टीम ने शामली से और सहारनपुर जनपद से दोनों जावनरों का डीएनए टेस्ट लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला 
आपको बता दें कि मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के अहमदगढ़ गांव का है। जहां चंद्रपाल पुत्र दीपचंद कश्यप के घर से 25/8/ 2020 में एक भैंस के बच्चे की चोरी की घटना हुई थी। जिसमें उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी और खुद अपनी मेहनत से उन्होंने 5/11/2020 कुछ समय बाद ही भैस के बच्चे की चोरी होने के बाद उसका पता लगाया था। बीनपुर जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने उस मामले में सहारनपुर में खुलासा होने के बाद झिंझाना थाना में चोरी की तहरीर भी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। अब एसपी साहब के आदेश पर घटना का खुलासा करने के लिए डीएनए टेस्ट के आदेश दिए हैं।

Latest Videos

करवाए गए दोनों के डीएनए टेस्ट
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शामली जनपद के अहमदगढ़ गांव से भैस के और सहारनपुर जनपद के बीनपुर गांव से भैस के बच्चे के ब्लड सैंपल लिए हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या होगा। लेकिन ये भैंसो के DNA टेस्ट का मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही इस मामले में पीड़ित चंद्र पाल का कहना है कि हमारे यहां से 25 अगस्त 2020 को भैस के बच्चे की चोरी हुई थी, जिसमे तुरंत हमने पुलिस को लिखित में सूचना दी थी और बड़ी मेहनत के बाद चोरी हुए भैस के बच्चे का भी पता लगा लिया था। लेकिन उस समय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब उच्च अधिकारियों के आदेश पर शामली ओर सहारनपुर से दोनों के DNA टेस्ट कराये गए है। 

कानपुर हिंसा मामले में 18 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

राष्ट्रपति और पीएम मोदी के कानपुर दौरे के बीच हिंसा, पथराव और बमबारी में कई घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh