आगरा में एक ही दिन में कुत्ते ने 28 लोगों पर किया हमला, लोगों ने बेजुबान को दी दर्दनाक मौत

यूपी के आगरा में एक कुत्ते ने एक ही दिन में 28 लोगों को निशाना बनाया। इसके बाद लोगों ने कुत्ते को घेरकर दर्दनाक मौत दी है। इस बीच घायल लोगों को इलाज और टीकाकरण के लिए सीएचसी भेजा गया है। 

आगरा: इरादतनगर कस्बे में सोमवार की सुबह और दोपहर में एक कुत्ते ने कई लोगों को घायल कर दिया। कुत्ते के द्वारा महिला सिपाही समेत तकरीबन 28 लोगों को काटकर घायल किया गया है। महिला सिपाही ने अपने पैर में 22 टांके लगवाए हैं। लोगों को खदेड़ने पर कुत्ता खेतों में भाग गया। ग्रामीणों ने देर रात लोगों ने कुत्ते को घेरकर मार डाला।

कुत्ते ने कई लोगों को बनाया निशाना, सीएचसी में लगवाई गई वैक्सीन
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सोमवार की सुबह अचानक ही कुत्ता हमलावर हो गया। इस बीच सुबह घूमने थाने से बाहर निकली महिला प्राची को उसने सबसे पहले काटा। इसके बाद कुत्ते ने अंकित, रवि, शिवम, पार्वती, दीपक, सतीश, बबूल, अनेक सिंह, बलराम, छोटे लाल शर्मा, सलीम आदि लोगों को घायल किया। कुत्ते के काटने से घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया पहुंचकर उपचार और वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। इस बीच दहशत के चलते लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

Latest Videos

कुत्ते के काटने से ही हुई थी 10 माह के नैतिक की मौत
एक ही दिन में कुत्ते के हमले की कई घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने लाठी-डंडा लेकर कुत्ते की तलाश शुरू की। कुत्ते को देर रात पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बीते दिनों बाह क्षेत्र के रुदमुली गांव के रहने वाले 10 साल के नैतिक भदौरिया की मौत भी कुत्ते के काटने की वजह से हुई थी। उसे डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काट लिया था। उनके परिवार की ओर से जानकारी दी गई कि उन्हें इस बात का तब पता लगा जब जीभ लपलपाने और अन्य लक्षण सामने आए। इसके बाद ही उसे इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। रेबीज संक्रमण होने के चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। 

प्रयागराज में बोले शिवपाल यादव- आजीवन रहेंगे सपा के साथ, अखिलेश की तारीफ में कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?