OT में घुसे कुत्ते ने नवजात को नोंच नोंचकर मार डाला, जन्म के बाद मां देख भी नहीं पाई थी बच्चे का चेहरा

यूपी के फर्रुखाबाद में अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक कुत्ते ने नवजात बच्चे की जान ले ली। अपनी गलती छुपाने के लिए जब महिला और उसके पति ने बच्चे की जानकारी मांगी तो कर्मचारियों ने कहा, उन्हें मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 7:52 AM IST / Updated: Jan 14 2020, 01:29 PM IST

फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के फर्रुखाबाद में अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक कुत्ते ने नवजात बच्चे की जान ले ली। अपनी गलती छुपाने के लिए जब महिला और उसके पति ने बच्चे की जानकारी मांगी तो कर्मचारियों ने कहा, उन्हें मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। परिजनों की शिकायत पर डीएम ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है। 

क्या है पूरा मामला
नगलादीना के रहने वाले रवि की पत्नी कंचन को प्रसव के बाद आकाश गंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रवि ने कहा, सीजेरियन आपरेशन से पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। ओटी में बच्चे को रखा गया था। रवि का आरोप है कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक आवारा कुत्ता ओटी में घुस आया। जहां उसने बच्चे को नोंच- नोंच कर मार डाला। जब मैंने कर्मचारी से बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, आपकी पत्नी ने मरे बच्चे को जन्म दिया था।

पुलिस बुलाने की बात पर अस्पताल छोड़ भागा स्टाफ
रवि ने कहा, मुझे पता है कि पत्नी ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया था। जिसके पैदा होने पर मुझे जानकारी भी दी गई थी। मैंने जब पुलिस बुलाने की बात कही तो अस्पताल स्टाफ पत्नी और अन्य मरीजों को छोड़कर भाग निकले। ओटी में बच्चा ट्रे से नीचे गिरा हुआ जमीन पर पड़ा था। वहीं मुझे पता चला कि ओटी में कुत्ता घुस गया था, उसने बच्चे को नोंच डाला। वहीं, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमओ डा. राजीव शाक्य ने बताया, ओटी में कुत्ता घुसने की बात की पुष्टि हो रही है। प्रसूता को लोहिया अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है।

Latest Videos

अस्पताल को कराया गया सील 
मामले में डीएम मानवेन्द्र सिंह ने आकाश गंगा अस्पताल को सील करा दिया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की एक कमेटी बनाकर जिले के ऐसे अन्य अस्पतालों के बारे में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में अगर कोई अन रजिस्टर्ड अस्पताल मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील