
लखनऊ (Uttar Pradesh ) सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘यदि कोई जय श्री राम कहता है तो इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह तो एक प्रकार का अभिवादन है।''उन्होंने कहा,‘‘यदि कोई नमस्कार या जय श्री राम कहता है तो यह उनके शिष्टाचार को दर्शाता है।'' उन्होंने दावा किया कि देश में जिन राज्यों में कानून-व्यवस्था सबसे अच्छी है, उसमें से एक उत्तर प्रदेश है।
नारे लगाने के लिए किसी को मजबूर नहीं कर रहे
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कुछ मीडिया कर्मियों के साथ हुए बातचीत के दौरान कहा कि, ‘‘हम किसी को भी जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं कर रहे, लेकिन यदि कोई जय श्री राम कहता है तो इसमें बुरा लगने जैसा कुछ नहीं है।'' बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे नारे लगने के बाद कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था।
ममता ने कहा था ऐसा ‘‘अपमान'' अस्वीकार्य नहीं
बताते हैं कि कोलकाता में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी थे। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपना भाषण शुरू करने मंच पर खड़ी हुईं, तभी भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा ‘‘जय श्री राम'' के नारे लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभा को ममता बनर्जी ने संबोधित करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि कि ऐसा ‘‘अपमान'' अस्वीकार्य है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।