शराब के नशे में दोस्तों को गोरखपुर का रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा भारी, ट्रेन आने पर हुआ ये अंजाम

Published : Aug 12, 2022, 06:50 PM IST
शराब के नशे में दोस्तों को गोरखपुर का रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा भारी, ट्रेन आने पर हुआ ये अंजाम

सार

यूपी के गोरखपुर में शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पार करना भारी पड़ गया। गोरखपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

गोरखपुर: शराब के नशे में अक्सर जिंदगी चली जाती है। इतना ही नहीं लोग नशे में होने की वजह से अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ दुश्मनों की हत्या तक कर देते है। ऐसा ही हादसा यूपी के गोरखपुर जिले में देखने को मिला है। जहां नशे में धुत्त दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर एक का पैर कट गया। शहर के गोरखनाथ थाना के तरंग ओवरब्रिज के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक
युवक को घायल हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है जह यह हादसा हुआ, ये तीनों शख्स शराब के नशे में थे और ये सभी आपस में दोस्त थे। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे। तभी इंटरसिटी एक्स्प्रेस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ और डीएम कृष्णा मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी गोलू उर्फ पीर मोहम्मद और अजय चौहान के रूप में हुई है।

हादसे की जा रही है जांच
इस हादसे में शाहुपर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पूरे प्रकरण में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुरुआती जांच में तीनों के नशे में होने की बात सामने आई है। यह हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है और मृतकों और घायल के घरवालों को सूचना दे दी गई है। दोनों युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार नहीं देख पाया बेटी का चेहरा, न्यूयॉर्क में पति के जुल्मों से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!