शराब के नशे में दोस्तों को गोरखपुर का रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा भारी, ट्रेन आने पर हुआ ये अंजाम

यूपी के गोरखपुर में शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पार करना भारी पड़ गया। गोरखपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

गोरखपुर: शराब के नशे में अक्सर जिंदगी चली जाती है। इतना ही नहीं लोग नशे में होने की वजह से अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ दुश्मनों की हत्या तक कर देते है। ऐसा ही हादसा यूपी के गोरखपुर जिले में देखने को मिला है। जहां नशे में धुत्त दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर एक का पैर कट गया। शहर के गोरखनाथ थाना के तरंग ओवरब्रिज के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक
युवक को घायल हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है जह यह हादसा हुआ, ये तीनों शख्स शराब के नशे में थे और ये सभी आपस में दोस्त थे। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे। तभी इंटरसिटी एक्स्प्रेस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ और डीएम कृष्णा मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी गोलू उर्फ पीर मोहम्मद और अजय चौहान के रूप में हुई है।

Latest Videos

हादसे की जा रही है जांच
इस हादसे में शाहुपर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पूरे प्रकरण में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुरुआती जांच में तीनों के नशे में होने की बात सामने आई है। यह हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है और मृतकों और घायल के घरवालों को सूचना दे दी गई है। दोनों युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार नहीं देख पाया बेटी का चेहरा, न्यूयॉर्क में पति के जुल्मों से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय