इन 5 कारणों की वजह से भूपेंद्र सिंह चौधरी बनाए गए यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष 

यूपी बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी करते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस बात के कयास बुधवार से ही लगाए जा रहे थे।

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है। वह उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं, वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी हैं। बुधवार को जब उन्हें दिल्ली बुलाया गया उसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे की गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनके नाम पर मुहर लगेगी, आखिरकार वैसा ही हुआ। 

इन कारणों की वजह से बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष 

Latest Videos

अभी तक ऐसा रहा है भूपेंद्र चौधरी का सफर
आपको बता दें कि  भूपेंद्र चौधरी को 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था। उनका जन्म 1966 में मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट इलाके के ग्राम महेंद्री सिंकदरपुर में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर उन्होंने मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की। छात्र जीवन में ही वह विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर वर्ष 1991 में उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, इसके दो साल बाद 1993 में वह भजापा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य बन गए। वर्ष 2006 में उन्हें भाजपा ने मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया, इसके बाद 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया, 2016 में चौधरी भूपेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने  एमएलसी नामित किया। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनी तो चौधरी भूपेंद्र सिंह को पंचायतीराज का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया।

जानिए कौन है भूपेंद्र सिंह चौधरी, दिल्ली बुलाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं तेज

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह चौधरी, छात्र जीवन से राज्यमंत्री तक ऐसा रहा सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल