लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

Published : Aug 20, 2022, 08:26 AM IST
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

सार

लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीतापुर, लखनऊ समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात तकरीबन 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में तकरीबन 82 किमी की गहराई में रहा। 

लोगों की खुली नींद, घर से बाहर निकले 
गनीमत रही कि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई भी सूचना सामने नहीं आई। भूकंप के झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और वह घर से बाहर निकल आए। वहीं कई जगहों पर जहां जन्माष्टमी का उत्सव चल रहा था वहां भी लोग घबराकर पंडालों से बाहर की ओर निकल आए। लोगों ने बताया कि झटका इतना अधिक तेज था कि घरों में रखे सामान भी हिलते हुए नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उत्तराखंड में आए झटकों की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। एनसीएस के अनुसार जम्मू कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमान पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 

विशेषज्ञ बोले इस तीव्रता पर नहीं होगा नुकसान
जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल औऱ भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय ने जानकारी दी कि इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है। भूकंप के केंद्र बिंदु पर बने घरों की दीवारों में दरारे आ सकती हैं। इसी के साथ कुछ दूरी पर उसके झटके भी महसूस किए जा सकते हैं। हालांकि इस तीव्रता से कई भी हताहत नहीं होगा। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में यह झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और फोन के जरिए एक दूसरे के कुशलक्षेम की पुष्टि करने लगे। हालांकि देर रात आए इन झटकों का कई लोगों को पता भी नहीं चला। 

बांके बिहारी मंदिर में हादसा: कई गुना श्रद्धालु, भगदड़ और इन वजहों के चलते गई 2 श्रद्धालुओं की जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!