लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीतापुर, लखनऊ समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात तकरीबन 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में तकरीबन 82 किमी की गहराई में रहा। 

लोगों की खुली नींद, घर से बाहर निकले 
गनीमत रही कि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई भी सूचना सामने नहीं आई। भूकंप के झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और वह घर से बाहर निकल आए। वहीं कई जगहों पर जहां जन्माष्टमी का उत्सव चल रहा था वहां भी लोग घबराकर पंडालों से बाहर की ओर निकल आए। लोगों ने बताया कि झटका इतना अधिक तेज था कि घरों में रखे सामान भी हिलते हुए नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उत्तराखंड में आए झटकों की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। एनसीएस के अनुसार जम्मू कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमान पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 

Latest Videos

विशेषज्ञ बोले इस तीव्रता पर नहीं होगा नुकसान
जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल औऱ भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय ने जानकारी दी कि इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है। भूकंप के केंद्र बिंदु पर बने घरों की दीवारों में दरारे आ सकती हैं। इसी के साथ कुछ दूरी पर उसके झटके भी महसूस किए जा सकते हैं। हालांकि इस तीव्रता से कई भी हताहत नहीं होगा। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में यह झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और फोन के जरिए एक दूसरे के कुशलक्षेम की पुष्टि करने लगे। हालांकि देर रात आए इन झटकों का कई लोगों को पता भी नहीं चला। 

बांके बिहारी मंदिर में हादसा: कई गुना श्रद्धालु, भगदड़ और इन वजहों के चलते गई 2 श्रद्धालुओं की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस