कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सपा नेता अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने इस जांच एजेंसी को एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी करार दिया है।
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ईडी को एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी करार देते हुए कहा कि राजनीति में विपक्ष को ऐसी परीक्षा पास करनी होती है।
ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ पर क्या बोले अखिलेश यादव
राहुल गांधी के समर्थन में आगे आए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'ED का मतलब अब 'Examination in Democracy' बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से और कभी डरना भी नहीं चाहिए।'
राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरे सैकड़ो कार्यकर्ता
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, जिनमें से कइयों को हिरासत में भी लिया गया है। इसका कारण ये है कि नेशनल हेराल्ड मामले में वायनाड से सांसद राहुल गांधी से ईडी आज तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। ईडी ने राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजा था लेकिन सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से पूछताछ में शामिल नहीं हो पाई हैं। पहले दिन यानी सोमवार को राहुल से एपीजी अब्दुल कलाम रोड स्थिति ईडी मुख्यालय में लगभग 10 घंटे पूछताछ चली है।