अखिलेश यादव ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सरकार को लिया आडे़ हाथों, जानिए क्या कहा?

Published : Jun 15, 2022, 03:03 PM IST
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सरकार को लिया आडे़ हाथों, जानिए क्या कहा?

सार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सपा नेता अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने इस जांच एजेंसी को एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी करार दिया है।

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ईडी को एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी करार देते हुए कहा कि राजनीति में विपक्ष को ऐसी परीक्षा पास करनी होती है।

ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ पर क्या बोले अखिलेश यादव
राहुल गांधी के समर्थन में आगे आए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'ED का मतलब अब 'Examination in Democracy' बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से  डरते हैं, न मौखिक से और कभी डरना भी नहीं चाहिए।'

राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरे सैकड़ो कार्यकर्ता
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, जिनमें से कइयों को हिरासत में भी लिया गया है। इसका कारण ये है कि नेशनल हेराल्ड मामले में वायनाड से सांसद राहुल गांधी से ईडी आज तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। ईडी ने राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजा था लेकिन सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से पूछताछ में शामिल नहीं हो पाई हैं। पहले दिन यानी सोमवार को राहुल से एपीजी अब्दुल कलाम रोड स्थिति ईडी मुख्यालय में लगभग 10 घंटे पूछताछ चली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने के दिए निर्देश

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जोर दे रहे सीएम योगी, ट्रामा सेंटर की सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसैनिक रवाना, संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कही बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं