
लखनऊ: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या दौरे पर है। सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ आदित्य ठाकरे का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि आदित्य ठाकरे सड़क मार्ग से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे।
लखनऊ एयरपोर्ट पर क्या बोले आदित्य ठाकरे
अयोध्या में वो रामलला के दर्शनों के साथ आरती और पूजन करेंगे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'जब हम 2018 में पहली बार यहां आए थे, तो हमने कहा था पहले मंदिर, फिर सरकार। मैं यहां प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने आया हूं! यह भूमि राजनीतिक नहीं है। यह राम राज्य की भूमि है। अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है और हमारी भी यहीं आस्था है। हम यहां आते रहते हैं और राम मंदिर के निर्माण के बाद हम यहां सिर्फ प्रार्थना करने आए हैं।'
शिवसेना की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आये थे उध्दव
बता दें कि पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या आ चुके हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या पहुंचे थे। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को अयोध्या का दौरा प्रस्तावित था लेकिन अंत में वो रद हो गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।