एक लापरवाही से चली गई परिवार के आठ सदस्यों की जान, गए थे नेपाल घूमने

Published : Jan 21, 2020, 06:43 PM ISTUpdated : Jan 21, 2020, 07:08 PM IST
एक लापरवाही से चली गई परिवार के आठ सदस्यों की जान, गए थे नेपाल घूमने

सार

जानकारी होने पर नेपाल पुलिस ने अचेतावस्था में सभी को हेलीकॉप्टर से काठमांडो में लेकर जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।  

सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh)। भारत-नेपाल की सीमा मकवानपुर जिले के दामन स्थिति पनोरोमा रिर्जाट (नेपाल) में ठहरे आठ भारतीय पर्यटकों की एक लापरवाही के कारण दम घुटने से मौत हो गई है। सभी पर्यटक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं और वे केरल के निवासी हैं। 

यह की लापरवाही
एक कमरे सभी आठ लोग हीटर लगाकर सो रहे थे। चारों तरफ से शीशा बंद होने कारण सभी का दम घुटने लगा और वे सभी बेहोश हो गए। जानकारी होने पर नेपाल पुलिस ने अचेतावस्था में सभी को हेलीकॉप्टर से काठमांडो में लेकर जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।

घूमने गए थे नेपाल
पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आया कि केरल से 15 लोगों का जत्था नेपाल टूर पर गया था। इनमें आठ लोग एक ही रूम सो रहे थे और ठंड से बचने के लिए कमरे हीटर लगा कर सो रहे थे। 

इनकी हुई मौत
रंजीत कप-(38)
इंद्र- (34)
प्रवीण- (37)
शरिया- (32)
अभि-(5)
अर्चना- (7)
वैष्णो - (5)
बद्रा कप-(9) 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम