7 फेज में UP Election: अयोध्या-वाराणसी-गोरखपुर-झांसी से प्रयागराज तक..जानें आपके जिले में किस दिन होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके चलते 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान शुरू होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022)  की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके चलते 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान शुरू होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा। आइए, अब आपको बताते हैं कि यूपी के 7 चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान जिले के नाम व अधिसूचना से लेकर नामांकन की आखिरी तारीख, नाम वापसी व मतदान के लिए कौन सी तारीख तय की गई है। 

पहला चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले पहले चरण के मतदान यूपी के शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना 14 जनवरी जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी को होगी। नामांकन की जांच 24 जनवरी तक का समय होगा। 27 जनवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं, 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। 

Latest Videos

दूसरा चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले दूसरे चरण के मतदान   प्रदेश के  सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर  जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना  21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी को होगी। नामांकन की जांच 29 जनवरी तक का समय होगा। 31 जनवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं,  14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। 

तीसरा चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले तीसरे चरण के मतदान   प्रदेश के कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी को होगी। नामांकन की जांच 2 फरवरी तक का समय होगा। 4 फरवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं,  20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। 

चौथा चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के मतदान  प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना  27 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी को होगी। नामांकन की जांच 4 फरवरी तक का समय होगा। 7 फरवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं,  23 मार्च को चौथे चरण का मतदान होगा। 

पांचवां चरण 
इसी के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले पांचवां चरण के मतदान प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना 1 फरवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी को होगी। नामांकन की जांच 9 फरवरी तक का समय होगा। 11 फरवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं, 27 फरवरी को पांचवां चरण का मतदान होगा। 

छठा चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले छठा चरण के मतदान प्रदेश के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया जिले में होंगे। इसकी अधिसूचना 4 फरवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी को होगी। नामांकन की जांच 14 फरवरी तक का समय होगा। 16 फरवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं,  3 मार्च को छठा चरण का मतदान होगा। 

सातवां चरण
उत्तर प्रदेश में होने वाले सातवां चरण के मतदान प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र जिले में होंगे। इसकी 
अधिसूचना  10 फरवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी को होगी। नामांकन की जांच 18 फरवरी तक का समय होगा। 21 फरवरी तक नाम वापसी का समय होगा। वहीं,  7 मार्च को सातवां चरण का मतदान होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna