एक्‍सप्रेसवे पर 'चीता' की इमरजेंसी लैंडिंग, लेने जा रहा था कोरोना संक्रमित मरीजों के टेस्‍ट का सैंपल

एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्‍टर कोविड-19 टेस्‍ट सैंपल्‍स लेकर हिंडन एयरबेस से चंडीगढ़ जा रहा था। कहा जा रहा है कि चीता हेलीकॉप्‍टर, कोविड-19 का सैंपल लाने लेह जाने वाला था। अचानक से हेलीकॉप्‍टर में तकनीकी खामी आ गई, जिसके कारण उसे ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस वे पर आपात परिस्थितियों में लैंड कराना पड़ा। 
बागपत (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से संदिग्ध संक्रमित मरीजों के टेस्ट सैंपल लेने लेह जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर चीता को ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे पर लैंड कराना पड़ा है। एयरफोर्स ने बताया कि हेलीकॉप्‍टर ने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे बागपत में एक्‍सप्रेसवे पर लैंड कराना पड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद ही एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्‍टर वापस हिंडन एयरबेस लौट गया।

यह है पूरा मामला
एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्‍टर कोविड-19 टेस्‍ट सैंपल्‍स लेकर हिंडन एयरबेस से चंडीगढ़ जा रहा था। कहा जा रहा है कि चीता हेलीकॉप्‍टर, कोविड-19 का सैंपल लाने लेह जाने वाला था। अचानक से हेलीकॉप्‍टर में तकनीकी खामी आ गई, जिसके कारण उसे ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस वे पर आपात परिस्थितियों में लैंड कराना पड़ा। 

यह भी जानें
आगरा एक्सप्रेस-वे पर वर्ष 2017 में एयरफोर्स के 20 फाइटर प्लेन ने लैंडिंग और टेक ऑफ किया था। इसमें जगुआर, सुखोई, मिराज और मिग कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल थे। इनके अलावा एमआई-17 हेलीकॉप्टर, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-सी 17 ने भी उड़ान भरी थी। यह प्रक्रिया तकरीबन चार घंटों तक चली थी।

एयरफोर्स ने जारी किया बयान
एयरफोर्स की ओर से जारी बयान में पायलट के कदम को त्‍वरित और उचित बताया गया है। खैरियत है कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सूचना मिलने के तुरंत बाद रिकवरी एयरक्राफ्ट को मौके पर भेजा गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk