नोएडा में पुलिस और गौकश गिरोह के बीच मुठभेड़, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ये सामान किया बरामद

Published : Jun 17, 2022, 09:08 AM ISTUpdated : Jun 17, 2022, 09:13 AM IST
नोएडा में पुलिस और गौकश गिरोह के बीच मुठभेड़, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ये सामान किया बरामद

सार

नोएडा में पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन आरपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही गोकशी करने के लिए क्या सामना इस्तेमाल करते है वह भी पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग निकले। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाओं के खुलासे हुए है। इसी कड़ी में राज्य के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गोकशी करने का आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस दौरान दो आरोपी जख्मी हो गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो साथियों उनके दो साथियों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आगे बताया कि आरोपियों ने सात जून को थाना फेस तीन क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में कथित रूप से गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था। 

राष्ट्रीय अधिनियम की कार्रवाई होगी
गोकशी करने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो उन आरोपियों की जानकारी होते ही गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। तभी दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस उनके खिलाफ राष्ट्रीय अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी अपनी टीम के साथ गुरुवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनको आयशर कैंटर संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने जब कैंटर को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसी वजह से पुलिस ने उसका पीछा किया।

गोकशी करने वाला सामान हुआ बरामद
पुलिस जब गोकशी बदमाशों का पीछा कर रही थी तभी कैंटर के टायर को गोली मारकर पंचर कर दियाा। लव कुमार ने आगे बताया कि हिंडन नदी के पुस्ते के पास पुलिस और भाग रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की ओर से चलाई गोली मोहम्मद हसीन तथा मोहम्मद फरजन्द के पैर में लगी है। लेकिन दोनों का एक साथी बिलाल मौके से भाग गया था जबकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आगे कहते है कि इन गोकशी करने वाले बदमाशों के पास से आयसर कैंटर, दो देसी तमंचे, गोकशी में प्रयोग होने वाला हथियार और कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।

अग्निपथ विरोध: यूपी से बिहार जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर, दीन दयान जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतज़ाम, एडीजी और धर्मगुरुओं ने की बड़ी अपील

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

52 जिलों में छापे, 161 FIR… योगी के एक आदेश से हिल गया कोडीन ड्रग माफिया
विवादित बयानः 'शोर-शराबे, नाच-गाने और गलत व्यवहार के साथ NEW YEAR का जश्न मनाना गलत'