नोएडा में पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन आरपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही गोकशी करने के लिए क्या सामना इस्तेमाल करते है वह भी पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग निकले।
नोएडा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाओं के खुलासे हुए है। इसी कड़ी में राज्य के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गोकशी करने का आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस दौरान दो आरोपी जख्मी हो गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो साथियों उनके दो साथियों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आगे बताया कि आरोपियों ने सात जून को थाना फेस तीन क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में कथित रूप से गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था।
राष्ट्रीय अधिनियम की कार्रवाई होगी
गोकशी करने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो उन आरोपियों की जानकारी होते ही गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। तभी दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस उनके खिलाफ राष्ट्रीय अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी अपनी टीम के साथ गुरुवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनको आयशर कैंटर संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने जब कैंटर को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसी वजह से पुलिस ने उसका पीछा किया।
गोकशी करने वाला सामान हुआ बरामद
पुलिस जब गोकशी बदमाशों का पीछा कर रही थी तभी कैंटर के टायर को गोली मारकर पंचर कर दियाा। लव कुमार ने आगे बताया कि हिंडन नदी के पुस्ते के पास पुलिस और भाग रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की ओर से चलाई गोली मोहम्मद हसीन तथा मोहम्मद फरजन्द के पैर में लगी है। लेकिन दोनों का एक साथी बिलाल मौके से भाग गया था जबकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आगे कहते है कि इन गोकशी करने वाले बदमाशों के पास से आयसर कैंटर, दो देसी तमंचे, गोकशी में प्रयोग होने वाला हथियार और कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतज़ाम, एडीजी और धर्मगुरुओं ने की बड़ी अपील