बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी हुआ गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जो कि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए हैं। 

बागपत: यूपी के बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जो कि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी बडौत में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है। 

पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
आपको बता दें कि मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी- खेड़ी प्रधान मार्ग का है, जहां सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाश घूम रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची और पूछताछ की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर उनपर फायर झोक दिया। पुलिस पर फायरिंग कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैरो में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

Latest Videos

पकड़े गए बदमाश पर घोषित था 25 हजार का इनाम
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम बुद्धप्रकाश बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए बदमाश बुद्धप्रकाश पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस में एक अवैध तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ बडौत युवराज सिंह व एएसपी बागपत मनीष मिश्रा भी मौके पर पहुँचे है। 

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आलाधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल पकड़े गए बदमाश व एक घायल कॉन्स्टेबल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बडौत में रेफर किया गया है। जिनका उपचार जारी है। एएसपी बागपत मनीष मिश्रा ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसपर आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज है। पकड़ा गया बदमाश बुद्धप्रकाश लुहारी गांव का रहने वाला है, जोकि कुछ दिनों पूर्व लुहारी में हुई एक हत्या मामले में भी फरार चल रहा था। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। और फरार हुए उसके अन्य तीन साथियों की तलाश में अलग- अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा