बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी हुआ गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

Published : Apr 18, 2022, 06:38 PM IST
बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में  25 हज़ार का इनामी हुआ गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

सार

बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जो कि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए हैं। 

बागपत: यूपी के बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जो कि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी बडौत में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है। 

पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
आपको बता दें कि मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी- खेड़ी प्रधान मार्ग का है, जहां सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाश घूम रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची और पूछताछ की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर उनपर फायर झोक दिया। पुलिस पर फायरिंग कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैरो में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

पकड़े गए बदमाश पर घोषित था 25 हजार का इनाम
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम बुद्धप्रकाश बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए बदमाश बुद्धप्रकाश पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस में एक अवैध तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ बडौत युवराज सिंह व एएसपी बागपत मनीष मिश्रा भी मौके पर पहुँचे है। 

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आलाधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल पकड़े गए बदमाश व एक घायल कॉन्स्टेबल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बडौत में रेफर किया गया है। जिनका उपचार जारी है। एएसपी बागपत मनीष मिश्रा ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसपर आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज है। पकड़ा गया बदमाश बुद्धप्रकाश लुहारी गांव का रहने वाला है, जोकि कुछ दिनों पूर्व लुहारी में हुई एक हत्या मामले में भी फरार चल रहा था। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। और फरार हुए उसके अन्य तीन साथियों की तलाश में अलग- अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!