एटा: बीच सड़क पर युवक को घेर कर दबंगो ने बरसाए डंडे, हाथ जोड़े-पैर पकड़े फिर भी नहीं पसीजा दिल

यूपी के एटा में 15-20 दबंगो ने मिलकर एक युवक की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक के परिवार ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के साथ मारपीट की है। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2023 10:56 AM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगो के हौसले बुलंदियों पर है। ग्राम प्रधान समेत 15 दबंगो ने एक युवक की बीच सड़क पर घेरकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक दबंगों के हाथ जोड़ता और पैर भी पकड़ता रहा। लेकिन इसके बाद भी दबंग उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे। यह मामला जिले के अलीगंज का है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक जमीन पर बेसुध पड़ा है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने कहा कि मामले पर पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अलीगंज के गांव भरापूरा गांव निवासी हरिकिशन सिंह के 2 बेटे हैं। पिता और दोनों बेटे मशीन से लकड़ी काटने का ठेका लेते हैं।

दोनों पक्षों में 10 दिन से चल रहा है विवाद
बताया गया कि 10 दिन पहले बड़े बेटे राजीव ने गांव के कुछ लोगों द्वारा मांगे जाने पर मशीन उन्हें दी थी। इसके बाद वह शमशान में पड़ी लकड़ी काटने के बाद मशीन को अपने घर उठा ले गए। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान राजीव के परिवार से रंजिश रखने लगे। पीड़ित के पिता हरिकिशन ने बताया कि उनके परिवार को नहीं पता था कि जो लोग मशीन लेकर गए हैं। वह शमशान की लकड़ी काटेंगे। ये पता होता तो वह उन लोगों को मशीन नहीं देते। आरोप है कि प्रधान दबंग है और जिन लोगों ने लकड़ी काटी प्रधान ने उनसे कुछ नहीं कहा। बल्कि हरिकिशन के परिवार से दुश्मनी निकालने लगे। हरिकिशन ने बताया कि करीब 8 दिन पहले उन लोगों ने उनके बड़े बेटे राजीव को भी मारा-पीटा था। जिसके बाद अब छोटे बेटे सुरजीत को पीटा है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित सुरजीत ने बताया कि शनिवार की दोपहर को वह घर आ रहा था। तभी गांव के प्रधान, उसके भाई और बेटे आदि ने RLL स्कूल के पास रोक लिया। इसी दौरान 15-20 लोग मौके पर लाठियां लेकर पहुंच गए और उसको मारने लगे। वहीं मामले की जानकारी होने पर सुरजीत का परिवार मौके पर पहुंच गया। इसके बाद हरिकिशन बेटे को छोड़ देने के लिए हाथ जोड़ते रहे। लेकिन उन्होंने सुरजीत को मारना नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सड़क किनारे से लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। वहीं कुछ लोग दूर खड़े होकर मामले का वीडियो बनाते रहे। जब सुरजीत के पिता और भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो दबंगो ने उनको भी पीट दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को CHC पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, CBI सामने लाया फर्जी एनकाउंटर का हैरान करने वाला सच

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप