शिवपाल यादव ने बताया किसके कहने पर हुए अखिलेश के साथ, कहा- हमने तो बहू डिंपल से भी कही है ये बात

Published : Nov 26, 2022, 12:43 PM IST
शिवपाल यादव ने बताया किसके कहने पर हुए अखिलेश के साथ, कहा- हमने तो बहू डिंपल से भी कही है ये बात

सार

मैनपुरी उपचुनाव के बीच शिवपाल यादव ने कहा नेताजी के निधन के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। वह और अखिलेश अब एक ही रहेंगे। इस बीच उन्होंने बीजेपी की नीतियों को लेकर भी निशाना साधा। 

इटावा: मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवपाल यादव लगातार प्रचार कर डिंपल की जीत के लिए वोट अपील कर रहे हैं। इस बीच शिवपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। बसरेहर ब्लाक के सरसई हेलू गांव में चुनावी सभा के दौरान शिवपाल ने कहा कि जब बहू डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं तो हम भी एक हो गए हैं। सभी लोग कहते थे एक हो जाओ तो आखिरकार हम एक हो गए। हमनें अखिलेश से भी कह दिया है। डिंपल से भी बताया कि अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है। अब वैसे भी हम लोगों को एक दो चुनाव लड़ने हैं आगे तो लड़के ही चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नेता जी के न रहने पर यह चुनाव उनकी भी प्रतिष्ठा है।

'डिंपल ने फोन कर कहा चाचा आपको साथ रहना है'
शिवपाल यादव ने यह बाते डिंपल के लिए चुनाव प्रचार के दौरान ही कहीं। उन्होंने कहा कि बहू डिंपल का फोन आया और उसने कहा कि चाचा चुनाव में आपको साथ रहना है और आगे भी हम सब एक होकर रहेंगे। बहू की बात को मानकर हम एक हो गए। अब अखिलश और हम(शिवपाल) एक ही रहेंगे। हमने डिंपल से भी कहा कि हमारे एक होने की गवाह तुम हो। 

यूपी में जमकर चल रहा रिश्वत का खेल
इस बीच शिवपाल यादव ने भाजपा की नीतियों को गलत बताया और कहा कि सरकारी तंत्र में मौजूदा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। थाने और चौकी में भी खुलेआम रिश्वत चल रही है। रिश्वत का रेट भी बढ़ा है। जो काम पहले 100 रुपए में हो जाता था वह अब हजार में भी नहीं किया जा रहा। किसान इस समय बिजली के मुकदमों से परेशान हैं। इस बीच नेताजी के निधन के बाद जब मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है तो हम सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना है। नेताजी के सम्मान में हम सभी डिंपल को एक लाख से भी अधिक वोटों के अंतर जितवाना है। 

बीएचयू के प्रोफेसर ने विश्वनाथ मंदिर वास्तु पर किया रिसर्च, कहा- इतिहास में 6 मंडपों को तोड़ा गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर