
इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यह कोई नई घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने व देखने को मिल जाती है। शहर में एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस समेत अन्य लोगों के होश उड़ गए। जिले के भर्थना के बीरमपुर गांव में गैस सिलेंडर रीफिल करने वाले कुवर चंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारी पत्नी रीना व उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अवैध संबंधों के चलते रीना ने अपने ममेरे भाई श्रीपाल के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।
सबूतों के आधार पर दोनों हुए गिरफ्तार
शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुवर चंद्र की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने कुवंर चंद्र की पत्नी रीना और उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कुवर चंद्र की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात गांव ने आयोजित लगन समारोह कार्यक्रम में 42 वर्षीय कुवर चंद्र अपने बच्चों के साथ दावत खाने के लिए गया था। इस दौरान घर में उसकी पत्नी और एक दिन पहले ही आए उसका ममेरा भाई श्रीपाल अकेला था। रात में करीब दो बजे जब कुवर चंद्र अपने बच्चों के साथ घर वापस आया तो उसने दोनों को आपित्तजनक स्थिति में देख लिया।
दोनों ने हत्या की पल भर में रच डाली साजिश
पुलिस के मुताबिक कुवंर चंद्र की पत्नी रीना और उसके ममेरे भाई ने खुद को फंसा देखा तो कुछ ही क्षणों में हत्या की साजिश रच डाली। दोनों ने एक साथ उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हत्यारे पत्नी ने अपने ममेरे भाई के सहायता से पति को पकड़ लिया और उसके सर व मुंह पर हमला कर रस्सी से उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। सुबह होते ही महिला ने नाटक करते हुए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर ग्रामीण कुवर चंद्र के घर आए। उसकी हालत नाजुक देखकर आनन-फानन में ग्रामीणों ने अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का शिकार बना कुवर सिंह भरथना स्थित गैस एजेंसी पर काम करके अपनी पत्नी व बच्चों का भरण पोषण करता था।
प्रेमिका बहन से मिलन अक्सर आता था भाई
पुलिस की गिरफ्त में मौजूद प्रेमी और मृतक की पत्नी दोनों आपस में ममेरे भाई-बहन हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रेमी श्रीपाल ने बताया कि वह कभी कभार रीना से मिलने के लिए ग्राम हनुमानपुरा स्थित घर पर आया करता था। वह दिल्ली नौकरी करता है लेकिन जब भी वह अपने घर पर जाता तो रास्ते में भर्थना उतरकर रीना से मुलाकात के बाद कन्नौज अपने घर जाया करता था। इसी कड़ी में वह रीना से मुलाकात करने आया और दोनों का करीब दो साल से अवैध संबंध थे लेकिन एक रात कुवर चंद्र द्वारा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो दोनों ने मिलकर पीट-पीटकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी बाद बहन-बहनोई पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपति हुई कुर्क
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस
मेरठ में डॉल्फिन पार्क बनाने पर सीएम योगी ने मांगा एक्शन प्लान, वन विभाग की ओर से कवायद हुई तेज
बिजली घरों में कोयले का गंभीर संकट, बरसात के मौसम में प्रदेश में आ सकती है ऐसी नौबत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।