
अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद मंदिर के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही। इसी बीच सीएम योगी ने राम मंदिर के निर्माण में गर्भगृह की आधार शिला को बुधवार को रखा। बताया गया कि यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा और 2024 में मकर संक्रांति के दिन रामलला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
गर्भगृह पर टिकीं है सभी की निगाहें
राम मंदिर निर्माण के चबूतरे के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सभी की निगाहें मंदिर के गर्भगृह पर टिकी हुई हैं। सीएम योगी ने अयोध्या में गर्भगृह की आधारशिला में पहला पत्थर रखा। इसके बाद गर्भगृह का काम शुरू हुआ। सीएम योगी की मौजूदगी में वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस बीच वहां तकरीबन 250 साधु संत और राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहीं। बताया गया कि गर्भगृह की आधारशिला को रखने के बाद दिसंबर 2023 तक गर्भगृह के काम को पूरा कर लिया जाएगा।
सीएम योगी 44 बार पहुंचे हैं अयोध्या
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद से ही लगातार अयोध्या का दौरा करते रहे हैं। अपने पहले पांच साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 42 बार अयोध्या का दौरा किया था। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अभी हाल ही में अयोध्या पहुंचकर तमाम विकास योजनाओं का हाल जाना था। इसके बाद वह पुनः 1 जून को अयोध्या पहुंचे और गर्भगृह की आधारशिला रखी। सीएण योगी आदित्यनाथ अभी तक अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में तकरीबन 44 बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।