अयोध्या जाने के मामले में भी सीएम योगी ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, जानिए कब तक कितनी बार किया रामनगरी का दौरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे को लेकर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वह अभी तक बतौर मुख्यमंत्री तकरीबन 44 बार रामनगरी पहुंच चुके हैं। पहले कार्यकाल में वह 42 बार अयोध्या गए थे। 
 

Gaurav Shukla | Published : Jun 1, 2022 11:11 AM IST / Updated: Jun 01 2022, 04:42 PM IST

अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद मंदिर के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही। इसी बीच सीएम योगी ने राम मंदिर के निर्माण में गर्भगृह की आधार शिला को बुधवार को रखा। बताया गया कि यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा और 2024 में मकर संक्रांति के दिन रामलला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 

गर्भगृह पर टिकीं है सभी की निगाहें 
राम मंदिर निर्माण के चबूतरे के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सभी की निगाहें मंदिर के गर्भगृह पर टिकी हुई हैं। सीएम योगी ने अयोध्या में गर्भगृह की आधारशिला में पहला पत्थर रखा। इसके बाद गर्भगृह का काम शुरू हुआ। सीएम योगी की मौजूदगी में वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस बीच वहां तकरीबन 250 साधु संत और राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहीं। बताया गया कि गर्भगृह की आधारशिला को रखने के बाद दिसंबर 2023 तक गर्भगृह के काम को पूरा कर लिया जाएगा। 

सीएम योगी 44 बार पहुंचे हैं अयोध्या 
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद से ही लगातार अयोध्या का दौरा करते रहे हैं। अपने पहले पांच साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 42 बार अयोध्या का दौरा किया था। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अभी हाल ही में अयोध्या पहुंचकर तमाम विकास योजनाओं का हाल जाना था। इसके बाद वह पुनः 1 जून को अयोध्या पहुंचे और गर्भगृह की आधारशिला रखी। सीएण योगी आदित्यनाथ अभी तक अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में तकरीबन 44 बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। 

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

Share this article
click me!