अयोध्या जाने के मामले में भी सीएम योगी ने अपने नाम किया रिकॉर्ड, जानिए कब तक कितनी बार किया रामनगरी का दौरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे को लेकर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वह अभी तक बतौर मुख्यमंत्री तकरीबन 44 बार रामनगरी पहुंच चुके हैं। पहले कार्यकाल में वह 42 बार अयोध्या गए थे। 
 

अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद मंदिर के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही। इसी बीच सीएम योगी ने राम मंदिर के निर्माण में गर्भगृह की आधार शिला को बुधवार को रखा। बताया गया कि यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा और 2024 में मकर संक्रांति के दिन रामलला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 

गर्भगृह पर टिकीं है सभी की निगाहें 
राम मंदिर निर्माण के चबूतरे के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सभी की निगाहें मंदिर के गर्भगृह पर टिकी हुई हैं। सीएम योगी ने अयोध्या में गर्भगृह की आधारशिला में पहला पत्थर रखा। इसके बाद गर्भगृह का काम शुरू हुआ। सीएम योगी की मौजूदगी में वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस बीच वहां तकरीबन 250 साधु संत और राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहीं। बताया गया कि गर्भगृह की आधारशिला को रखने के बाद दिसंबर 2023 तक गर्भगृह के काम को पूरा कर लिया जाएगा। 

Latest Videos

सीएम योगी 44 बार पहुंचे हैं अयोध्या 
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद से ही लगातार अयोध्या का दौरा करते रहे हैं। अपने पहले पांच साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 42 बार अयोध्या का दौरा किया था। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अभी हाल ही में अयोध्या पहुंचकर तमाम विकास योजनाओं का हाल जाना था। इसके बाद वह पुनः 1 जून को अयोध्या पहुंचे और गर्भगृह की आधारशिला रखी। सीएण योगी आदित्यनाथ अभी तक अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में तकरीबन 44 बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। 

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार