CAB 2019: विरोध को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी के एग्जाम कैंसिल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छुट्टी

CAB-2019 के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाले एग्जाम फिलहाल के लिए टाल दिए गए हैं

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2019 7:50 AM IST / Updated: Dec 16 2019, 01:21 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). CAB-2019 को लेकर रविवार को दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एक दिन के बंद कर दिया गया है। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर आरएस दुबे ने बताया कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आज 12 बजे छात्रों ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर यूनियन हाल पर विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है। एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है। इसके आलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के पेपर भी फिलहाल निरस्त कर दिए गए हैं। 

बता दें कि संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद से ही देश में कई स्थानों पर इसका तीखा विरोध चल रहा है। रविवार को दिल्ली के जामिया व अलीगढ़ के मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यूपी के अन्य विश्वविद्यालयों में भी ऐहतियात बरता जा रहा है। इसको लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक दिन की छुट्टी कर दी गई है। 

Latest Videos

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पेपर कैंसिल 
CAB-2019 के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाले एग्जाम फिलहाल के लिए टाल दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में धीरे धीरे बढ़ते प्रदर्शनो के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। कैंसिल किए गए पेपर के लिए फिलहाल कोई नई डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है। यूनिवर्सिटी के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। 

नदवा कालेज में हिसंक प्रदर्शन 
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लखनऊ के नदवा कालेज के बाहर छात्रों ने जमकर बवाल किया। नाराज छात्रों ने CAB के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया,जिसके बाद छात्रों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को कॉलेज के अंदर कर गेट पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने हालात काबू में कर लिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले