गाजियाबाद के कैफे पर आबकारी की छापेमारी, रेस्टोरेंट की आड़ में ग्राहकों को पिला रहे थे शराब

गाजियाबाद में देर रात आबकारी विभाग की टीम ने जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। आबकारी अधिकारियों ने छापा मारने से पहले पुष्टि की थी रेस्टोरेंट की आड़ में ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 12, 2022 11:06 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में दोबारा कमान संभाल रहे योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में वापसी के बाद ही सराकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है। राज्य में होने वाले अवैध निर्माण, माफियाओं और अफसरों तक कार्रवाई कर चुकी है। सोमवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में हेबिटेट सेंटर मॉल स्थित एक कैफे में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। 

पूरी कार्रवाई आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई
छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने मौके में चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है जो अवैध तरीके से रखी हुई थी और रेस्टोरेंट में आ रहे ग्राहकों को परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग ने बार संचालक परविंदर सिंह समेत चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में एफआईआर कराई गई है। यह पूरी कार्रवाई आबकारी इंस्पेक्टर टीएस ह्मांकी के नेतृत्व में हुई।

Latest Videos

छापा मारना से पहले मुखबिर को भेजकर की पुष्टि
आबकारी विभाग को खबर लगी कि रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। छापे मारने से पहले अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में मुखबिर भेजकर इस सूचना की पुष्टि कराई। सूचना सही पाए जाने पर देर रात कार्रवाई कर दी गई। मौके पर चार आरोपियों को आबकारी विभाग के अफसरों ने गिरफ्त में लिया है।

शराब स्टॉक करने का लाइसेंस तक नहीं
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बार संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तारी हुई है। इस बार से देशी-विदेशी मदिरा भी बरामद हुई है। यह बार अवैध तरीके से कस्टमर को शराब परोस रहा था। क्योंकि बार मालिक के पास न तो शराब स्टॉक करने का लाइसेंस था और न ही बिक्री का। रेस्टोरेंट के नाम पर यहां ग्राहकों को अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी।

एसएसपी पवन कुमार को किया था निलंबित
आपको बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर चुकी है। सरकार ने अब भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों के चलते गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा था कि दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसी के चलते एसएसपी पर कार्रवाई की गई है। 

गाजियाबाद की इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, प्लाईवुड में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक

Inside Story: BHU में किया जाएगा न्यूट्रॉन परीक्षण, 50 साल पहले बना 'बम हाउस' फिर होगा एक्टिव

लंच टाइम में घंटों गायब रहने वाले कर्मचारियों पर सख्त हुए सीएम योगी, घटाकर आधे घंटे का किया भोजनावकाश का समय

वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर हो रही अवैध वसूली पर सख्त हुए सीएम योगी, विभागीय अफसरों को दिए कडे़ निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol