ट्रामा सेंटर से Exclusive:विधायक ने चाची को मार दिया, क्योंकि वह मुख्य गवाह थी..और रो पड़ी चचेरी बहन

Published : Jul 29, 2019, 07:17 PM IST
ट्रामा सेंटर से Exclusive:विधायक ने चाची को मार दिया, क्योंकि वह मुख्य गवाह थी..और रो पड़ी चचेरी बहन

सार

उन्नाव रेप कांड और सड़क हादसा मामला में लगातार नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पीड़िता की बहन ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर पर उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़िता की बहन ट्रामा सेंटर में चीख-चीखकर अपनी आपबीती बताती रही।  

लखनऊ. सुबह तकरीबन 11.30 बजे ट्रामा सेंटर के गेट से बाहर लाल कलर के सूट में आई लड़की फफक-फफक कर रोने लगी। उसे रोते देख मीडियाकर्मी उसकी तरफ लपके, तो पता चला वह उन्नाव रेप केस की पीड़िता की चचेरी बहन है। उसने बताया कि चाची यानी उसकी मां रेप मामले में मुख्य गवाह थी। उसका बयान सीबीआई को दर्ज करना था। यह बयां करते समय उसकी सांसें उखड़ रही थीं, लेकिन जुल्म इतने हुए कि उसकी बात ख़त्म नहीं हो रही थी। उसने आगे बताया कि सेंगर के आदमी उसे धमकाते थे की बयान वापस ले लो, नहीं तो मार दिया जाएगा...आखिरकार मार दिया गया। चचेरी बहन ने बताया कि हम लोगों ने प्रशासन से अपील की थी कि हमें लेडी कांस्टेबल की जगह पुरुष सिपाही दिए जाए, लेकिन प्रशासन ने हमारी नहीं सुनी।

 

ये भी पढ़ें...मां बोली वो सबको मार डालेगा, बीजेपी MLA पर हत्या का केस दर्ज

हत्या की साजिश नहीं हत्या की है
-चचेरी बहन चिल्ला-चिल्ला कर कहती रही कि विधायक ने हत्या की साजिश नहीं की है, बल्कि उसने हत्या को अंजाम दे दिया है। वह हम सबको भी मार डालेगा। हमार परिवार तो ख़तम हो गया है अब क्या बताएं हम। अब हम क्या करेंगे, हमारी अम्मा तो नहीं हैं। चाचा को झूठे केस में जेल में डाल दिया, लेकिन सरकार को यह नहीं दिख रहा है। विधायक उन्नाव प्रशासन को हड्डी डालता है, इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता है। छोटे-छोटे भाई-बहन हैं, उन्हें हम क्या जवाब दे?

 

बेटी को अच्छे अस्पताल में भर्ती कराओ और मामले की सीबीआई जांच कराओ: पीड़िता की मां
-विधायक ने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उस पर भी चैन न मिला, तो मेरी बेटी को मारने की साजिश रची है। यह कहना है रेप पीड़िता की मां का। उन्होंने कहा मेरी देवरानी और उसकी बहन की मौत हो गई है। उनकी लाशें घर से तब तक शमशान घाट नहीं जाएंगी, जब तक मेरे देवर को जेल से नहीं छोड़ा जाता है। उन्होंने कहा हम मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं।
      

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी