ट्रामा सेंटर से Exclusive:विधायक ने चाची को मार दिया, क्योंकि वह मुख्य गवाह थी..और रो पड़ी चचेरी बहन


उन्नाव रेप कांड और सड़क हादसा मामला में लगातार नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पीड़िता की बहन ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर पर उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़िता की बहन ट्रामा सेंटर में चीख-चीखकर अपनी आपबीती बताती रही।
 

लखनऊ. सुबह तकरीबन 11.30 बजे ट्रामा सेंटर के गेट से बाहर लाल कलर के सूट में आई लड़की फफक-फफक कर रोने लगी। उसे रोते देख मीडियाकर्मी उसकी तरफ लपके, तो पता चला वह उन्नाव रेप केस की पीड़िता की चचेरी बहन है। उसने बताया कि चाची यानी उसकी मां रेप मामले में मुख्य गवाह थी। उसका बयान सीबीआई को दर्ज करना था। यह बयां करते समय उसकी सांसें उखड़ रही थीं, लेकिन जुल्म इतने हुए कि उसकी बात ख़त्म नहीं हो रही थी। उसने आगे बताया कि सेंगर के आदमी उसे धमकाते थे की बयान वापस ले लो, नहीं तो मार दिया जाएगा...आखिरकार मार दिया गया। चचेरी बहन ने बताया कि हम लोगों ने प्रशासन से अपील की थी कि हमें लेडी कांस्टेबल की जगह पुरुष सिपाही दिए जाए, लेकिन प्रशासन ने हमारी नहीं सुनी।

 

Latest Videos

ये भी पढ़ें...मां बोली वो सबको मार डालेगा, बीजेपी MLA पर हत्या का केस दर्ज

हत्या की साजिश नहीं हत्या की है
-चचेरी बहन चिल्ला-चिल्ला कर कहती रही कि विधायक ने हत्या की साजिश नहीं की है, बल्कि उसने हत्या को अंजाम दे दिया है। वह हम सबको भी मार डालेगा। हमार परिवार तो ख़तम हो गया है अब क्या बताएं हम। अब हम क्या करेंगे, हमारी अम्मा तो नहीं हैं। चाचा को झूठे केस में जेल में डाल दिया, लेकिन सरकार को यह नहीं दिख रहा है। विधायक उन्नाव प्रशासन को हड्डी डालता है, इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता है। छोटे-छोटे भाई-बहन हैं, उन्हें हम क्या जवाब दे?

 

बेटी को अच्छे अस्पताल में भर्ती कराओ और मामले की सीबीआई जांच कराओ: पीड़िता की मां
-विधायक ने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उस पर भी चैन न मिला, तो मेरी बेटी को मारने की साजिश रची है। यह कहना है रेप पीड़िता की मां का। उन्होंने कहा मेरी देवरानी और उसकी बहन की मौत हो गई है। उनकी लाशें घर से तब तक शमशान घाट नहीं जाएंगी, जब तक मेरे देवर को जेल से नहीं छोड़ा जाता है। उन्होंने कहा हम मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं।
      

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो