बिहार से लाकर यूपी की बाजारों में खपा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने 60 हजार रूपए के साथ दो को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नकली नोटों के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि वह ये नकली नोट बिहार से लाते थे और यूपी की बाजारों में उसे इस्तेमाल करते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 4:56 PM IST

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नकली नोटों के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि वह ये नकली नोट बिहार से लाते थे और यूपी की बाजारों में उसे इस्तेमाल करते थे। प्रतापगढ़ की हथिगवां थाने की पुलिस ने 60 हजार के नकली नोटों साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सौ और पचास रुपये का नकली नोटों के बंडल जब्त किये गये। दोनों आरोपी पड़ोसी जिले प्रयागराज के रहने वाले हैं। 

पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे बिहार से नकली नोट लाकर प्रतापगढ़ के बाज़ारों में खपाते थे। पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपी अनुज तिवारी और अनुभव तिवारी कुछ दिन पहले ही नकली नोटों के इस कारोबार में उतरे थे। दोनों आरोपी प्रयागराज जिले के नबाबगंज थाना क्षेत्र के कमलापुर के रहने वाले हैं। नकली नोटों को खपाने के दौरान ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया।

Latest Videos

नकली नोट के मामले में गुजरात, बंगाल और पंजाब हैं टॉप पर
बता दें कि हाल में ही गृह मंत्रालय ने नकली नोटों से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े बीते चार साल के हैं। 2016 से लेकर 2019 तक के आंकड़े जारी किए गए। आंकड़ों में बताया गया कि कब और कहां कितने नकली नोट पकड़े गए। पाकिस्तान 2000, 500 और 200 रुपये के नोट की शक्ल में नकली नोट भारत भेज रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar